आंगनबाड़ी केन्द्र साल्हे क्रमांक -02 में नवरात्रि अष्टमी पर खीर पुड़ी खिलाया गया नवरात्रि में बच्चों को देव स्वरूप मानते हुए पूजन कर खीर पुड़ी खिलाया गया l
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भारती जमदार ने बताया कि माता की आराधना करने के बाद दूर्गाअष्टमी पर सहायिका मीना उईके के साथ मिलकर अपनी स्वेच्छा से खिलाया गया सबसे पहले सभी बच्चों को माता दूर्गा का पूजन कराया साथ ही शेर पर सवारी करने वाली माता दूर्गा के द्वारा महिषा सुर वध की धार्मिक कथा भी सुनाया गया l
चेतना ,नंदनी , सायना एवं दीपाली ने भक्ति गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया इस अवसर पर दयालू राम साहू , नर्मदा उईके , मनीषा गावड़े , चन्द्रा कोमा , रेखा कृषाण , नीलम निर्मलकर उपस्थित रहे l