छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
बुराई पर अच्छाई की जीत रावण दहन के साथ धूमधाम से मनाया गया कैंप नंबर वन में दशहरा महापर्व l

दल्ली राजहरा शुक्रवार 3 अक्टूबर 2025 भोज राम साहू 9893765541
दल्ली राजहरा के कैंप नंबर वन में श्री श्रमिक दुर्गा उत्सव समिति के द्वारा दशहरा महापर्व धूमधाम से मनाया गया l
श्री श्रमिक दुर्गा उत्सव समिति के द्वारा सन 1975 से यह आयोजन किया जा रहा है l आयोजन का य़ह 50 वां वर्ष था l
आयोजन के संबंध में बताया जाता है कि खदानों में काम करने वाले श्रमिक जो की खदानों से निकलने वाले लौह अयस्क को ट्रैकों में भरने का काम करते थे l उनके द्वारा सहयोग राशि एकत्र कर आयोजन की शुरुआत की गई थी l
यह आयोजन नगर में अपने आप में एक विशेष स्थान रखता है क्योंकि इस आयोजन में श्रमिकों के द्वारा शिक्षाप्रद झांकियां रखी जाती है l जिसमें खासकर रामायण और महाभारत के प्रसंग को इन लोग झांकी के रूप में अवतरित करते हैं l
इस वर्ष झांकी के रूप में रामायण को अंकित किया गया है जहां मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के द्वारा माँ सीता स्वयंवर में धनुष के तोड़ देने पर भगवान परशुराम आक्रोशित होकर स्वयंवर स्थल पर पहुंचते हैं और भगवान शिव के धनुष तोड़ देने से नाराज होते हैं l जिसमें लक्ष्मण और भगवान श्री राम के संवाद को दर्शाया गया है l
9 दिन मां शक्ति की आराधना के बाद दसवे दिन भव्य रूप में श्री श्रमिक दुर्गा उत्सव समिति के द्वारा रावण दहन का कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है l
नगर में श्री श्रमिक दुर्गा उत्सव समिति का आयोजन तीसरा सबसे पुराना आयोजन है l