छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

श्री राम हिन्दू संगठन के तत्वावधान में आयोजित हुआ सुप्रसिद्ध आरु साहू सांस्कृतिक कार्यक्रम।

दल्ली राजहरा  शनिवार 04 अक्टूबर 2025 भोज राम साहू 9893765541

श्री राम हिंदू संगठन दल्ली राजहरा व सार्वजनिक निर्मला सेक्टर दुर्गा उत्सव समिति के तत्वाधान में दल्ली राजहरा में 29 सितंबर को वार्ड क्रमांक 23 के सर्कस ग्राउंड में छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध आरू साहू का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया lजिसमें नगर के समस्त नागरिक उपस्थित होकर इस आयोजन का आनंद उठाये ।

पूरे शारदीय नवरात्रि में पूरे नगर में केवल एक ही सांस्कृतिक आयोजन होने की वजह से नगर वासी के आलावा आसपास के हज़ारों की संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के लोग इस कार्यक्रम का आनंद लेने के लिये आए थे जिसके कारण विशाल सर्कस मैदान दर्शकों से पूरी तरह भर गया था l

श्री राम हिंदू संगठन के जिला संयोजक रविंदर गुप्ता ने बताया कि इस आयोजन को दल्ली राजहरा में कराने के पीछे संगठन व दुर्गा उत्सव समिति के सभी लोगों का अथक प्रयास रहा l आने वाले समय में और भी अन्य आयोजन कराने को संगठन तत्पर है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में 

➡️🔥🪷अमित साहू ( मुख्य अतिथि पूर्व भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष व वर्तमान प्रदेश मंत्री ) 🪷🔥⬅️

  ने अपने संबोधन में कहा कि यह दल्ली राजहरा की पावन धरा पर ऐसे आयोजन को हर वर्ष कराया जाना चाहिए।इससे हिंदुत्व व समस्त सनातन समाज को एक नई ऊर्जा मिलती है l जिससे हम अपनी संस्कृति से लंबे समय तक जुड़े रहते हैं।

 इस आयोजन हेतु मैं अपने छोटे भाई रविंदर गुप्ता व उनके कमेटी के सभी सदस्यों को बहुत-बहुत बधाई देता हूँ।

विशिष्ट अतिथि के रूप में सिरफिरे कवि व गरियाबंद के जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गौरी शंकर कश्यप जी उपस्थित हुए उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शारदीय नवरात्रि के माँ शक्ति के आराधना का महान पर्व है l एक साथ पूरे देश में नवरात्रि मनाई जाती है l ऐसे आयोजनों से हम अपने समाज को और मजबूत करते हैं l इस भव्य आयोजन के लिए समस्त आयोजन समिति के सदस्यों को बधाई दी।

अन्य अतिथियों के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू , नगर पालिका उपाध्यक्ष मनोज दुबे ,भाजयुमो जिलाध्यक्ष आदित्य सिंह पिपरे ,भाजपा दल्ली राजहरा मंडल अध्यक्ष रामेश्वर साहू , पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी ,वार्ड पार्षद प्रदीप बाघ एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ नगर के बहुत से वरिष्ठ नागरिको की उपस्थित रही।

जिसमे मुख्य रूप से श्री राम हिन्दू संगठन दल्ली राजहरा व सार्वजनिक निर्मला सेक्टर दुर्गाउत्सव समिति के सदस्य,एम अमन, एस विग्नेश,सौरभ यादव,मनीष सिंह,संतराम उइके,चिंटू शर्मा,कौशल,मनप्रीत ब्रोका,जसमीत सिंह ,नदीम,आरफीन,बंटी,तौशिफ,राज व अन्य लोग उपस्थित थे।

 अंत में श्री राम हिन्दू संगठन दल्ली राजहरा व सार्वजनिक निर्मला सेक्टर दुर्गा उत्सव समिति ने सभी दर्शको का आभार व्यक्त किया और इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!