छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

सेवा में बाघ लगाए एवं कंकालिन मोर माया हो जैसे जस गीत पर झूम उठे दर्शक वार्ड नंबर 2 में हुआ कार्यक्रम का आयोजन l

 दल्ली राजहरा  मंगलवार 7 अक्टूबर 2025 भोज राम साहू 98937 65541

 

 दल्ली राजहरा वार्ड नंबर 2 आजाद नगर वार्ड के गणेश चौक में माँ दुर्गा स्थापना का 18 वा वर्ष धूमधाम से मनाया गया l इस अवसर पर वार्ड में “जस झांकी एवं रामधुनी व फाग परिवार ” ग्राम कुसुमकसा जिला बालोद का शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था l

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रोहित मसीयारे , राजकुमार सिन्हा , गंगाधर लेड़िया एवं पूनमचंद सिन्हा के द्वारा बेहतरीन प्रस्तुति दी गई l कार्यक्रम में मां शीतला मां दुर्गा एवं देवाधिदेव महादेव के साथ वीर हनुमान की जस गीत गाया गया l जिसमें झांकी के माध्यम से गीतों का सजीव चित्रण भी किया गया था l कार्य क्रम को देखकर दर्शक मंत्र मुक्त हो गए l 

 

इस कार्यक्रम में कंकालिन मोर माया , सेवा में बाग लगाए मोर मैया , बैला में चढ़के आये महादेव के साथ प्रसिद्ध गौरा गीत  गौरा जागे गौरी जागे ने भी दर्शकों के मन को मोह लिया l कार्यक्रम में उपस्थित महिलाये एवं पुरुषों के ऊपर भी गीतों के सुनकर देवी विराजमान हो गए थे l

 इस कार्यक्रम का वार्ड क्रमांक 2 , 5 एवं 9 के सैकड़ो दर्शकों ने आनंद लिया l कार्यक्रम का आयोजन सोमेश जायसवाल गैंदलाल साहू एवं अनीता साहू के नेतृत्व में किया गया जिसमें समस्त वार्ड वासियों ने अपना सहयोग दिया  था l

 

 

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!