छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
अंसारी कंस्ट्रक्शन कंपनी निविदा शर्तों का नहीं कर रहा है पालन ड्राइवरों ने छत्तीसगढ़ राज्य खदान श्रमिक संघ के बैनर तले महाप्रबंधक प्रभारी को सौपा ज्ञापन !

दल्ली राजहरा सोमवार 13 अक्टूबर 2025 भोजराम साहू 9893765541
बीएसपी में अंसारी कंस्ट्रक्शन कंपनी के अंतरगत दल्ली माइंस फील्ड गैरेज के 18 ड्राइवर और राजहरा माइंस सेंट्रल गैरेज के 10 ड्राइवर कुल 28 ड्राइवरो का ठेका लिया गया है l निविदा में बीएसपी के द्वारा जो शर्तें दर्शाया गया है उसका पालन ठेका कंपनी नहीं कर रही है l ड्राइवर को ठेका कंपनी के द्वारा जो सुविधा दी जानी चहिए वह न मिलने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है l सभी ड्राइवर 6 महीने से बिना सुरक्षा जूता के काम कर रहे हैं अभी तक उनको जूता नहीं दिया गया है l राष्ट्रीय अवकाश का पेमेंट रोका गया और ड्राइवर को इपीएफ पासबुक में जून 2025 का पेमेंट नहीं दिया गया है l