छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
विकासखंड डौंडी के विद्यालयो में संचालित समर कैम्प का अधिकारियों ने किया आकस्मिक निरीक्षण एवं दिए आवश्यक दिशा-निर्देश ।

दल्ली राजहरा
शुक्रवार 8 मई 2025
भोज राम साहू 9893 765541

विषय-विद्यालयो में संचालित समर कैम्प का संयुक्त संचालक आर एल ठाकुर, डीईओ पी सी मरकले सहायक संचालक स्वामी जी ने संयुक्त रूप से किया आकस्मिक निरीक्षण एवं संकुल समन्वयको को दिए आवश्यक दिशानिर्देश।

वनांचल विकासखंड डौंडी के विद्यालयों में शासन के निर्देशन व पालकों की सहभागिता से इन दिनों समर कैम्प के रूप में कक्षा संचालित किया जा रहा है।
समर क्लास सन्चालन का प्रमुख उद्देश्य बच्चो में रचनात्मक एवं अभिव्यक्ति कौशल एवं सर्वांगीण विकास करना है। इसी सन्चालन व्यवस्था के औचक निरीक्षण में गुरुवार को संयुक्त संचालक दुर्ग आर एल ठाकुर सहायक संचालक स्वामी जी एवं जिलाशिक्षाधिकारी पी सी मरकले ,विकासखंड शिक्षाधिकारी जे एस भारद्वाज एवं बी आर सी सच्चिदानंद शर्मा ब्लाक के जनपद प्राथमिक शाला चिखलाकसा, सेजेस डौंडी, व प्राथमिक शाला काड़ें पहुँचे।
प्राथमिक शाला काड़ें में मौके पर उपस्थित शिक्षका उपासना जायसवाल द्वारा 51 बच्चो को विद्यालय परिसर में लगे नीम के पेड़ के शीतल छाया में समूह में बैठाकर मटके सजाना ड्राइंग शीट से विभिन्न आकृति व मुखौटे बनाना सीखा रही थी।

संयक्त संचालक ने बच्चो के द्वारा किये जा रहे गतिविधियों व उन गतिविधियों के बारे में बोलने के लिए कहा बच्चो से पूछा समर क्लास से क्या लाभ हो रहे हैं ? बच्चो ने सहजतापूर्वक अच्छे जवाब दिए तो चॉकलेट देकर प्रोत्साहित किया l

मौके पर उपस्थित जिलाशिक्षाधिकारी पी से मरकले ने बच्चो के अभिव्यक्ति कौशल को निखारने ,सैद्धांतिक व व्यवहारिक जीवन मे सम्बंधित विषय वस्तु पर बोलने के सतत अभ्यास आधारित विभिन्न गतिविधियाँ कराने निर्देशित किए। एवं ब्लाक में संचालित समर क्लास की सराहना करते हुए शिक्षको- बच्चो एवं पालको को बधाई दी।





