दल्ली राजहरा रेलवे स्टेशन में अमृत संवाद कार्यक्रम के उपलक्ष्य में एक विशेष बैठक एवं संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया l कार्यक्रम में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के डी .आर.एम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद की पार्षद टी. ज्योति वार्ड की जन समस्याएं एवं आवश्यक विकास कार्यों से संबंधित ज्ञापन प्रस्तुत किया l उन्होंने वार्ड वासियों की ओर से तीन प्रमुख मांगे रखी l
➡️🔥🌺 मांगे 🌺🔥⬅️
👉1. रेलवे बाउंड्री के कारण बंद मार्ग का सुधार व पूर्ण निर्माण जिससे आमजन की आवाज सहित सम हो सके।
👉2. वार्ड क्रमांक 26 के क्रिकेट मैदान का उन्नयन ताकि उसे पूर्ण सुविधा युक्त क्रिकेट स्टेडियम के रूप में विकसित किया जा सके और स्थानिक खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिल सके।
👉3. रेलवे क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे की स्थापना जिससे सामाजिक तत्वों पर नियंत्रण व क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित किया जा सके।
एक महीने पूर्व में टी. ज्योति पार्षद द्वारा भाजपा जिला अध्यक्ष चेमन देशमुख जी द्वारा रेलवे उच्च अधिकारियों के समक्ष होने वाली बैठक में बात रखने हेतु ज्ञापन दिया गया। डी आर एम ने पार्षद द्वारा उपरोक्त सभी मांगों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करने का आश्वासन दिया है ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रेलवे अधिकारीगण व रेलवे पदाधिकारीगण नगर पालिका अध्यक्ष तोरण साहू जी उपाध्यक्ष मनोज दुबे जी , व्यापारी संघ वरिष्ठ रमेश जैन , चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजू सोनी पार्षद गण , पत्रकार बंधु,वार्ड वासी गण एवं स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य अमृत संवाद के तहत नागरिक सहभागिता एवं विकास उन्मुख संवाद स्थापित करना रहा।