छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

पुराना बाजार क्षेत्र में अंग्रेजी शराब दुकान खोलने के शासन के प्रस्ताव के खिलाफ एक जुट हुए जनमानस

दल्ली राजहरा बुधवार 12 नवंबर 2025 भोज राम साहू 98937 65541

दल्ली राजहरा के पुराना बाजार क्षेत्र के शहीद वीर नारायण सिंह चौक से शहीद अस्पताल के मध्य महुआ झाड़ के पास  शासन के द्वारा अंग्रेजी शराब दुकान खोलने के विरोध में सोमवार को विश्वास रैली निकाली गई । जिसमें छत्तीसगढ़  माइंस श्रमिक संघ छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा ,छत्तीसगढ़ किसान संघ ,शहीद अस्पताल के डॉक्टर एवं कर्मचारियों के अलावा पुराना बाजार क्षेत्र के समस्त वार्ड  वासियों ने अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में जुलूस के माध्यम से पहुंचकर ज्ञापन  सौपा है ।

  ➡️क्या है मामला⬅️

पुराना बाज़ार वार्ड नंबर 18 के महुआ झाड़ के पास 18 में अंग्रेजी शराब दुकान खोले जाने का प्रस्ताव है जिसका विरोध में वार्ड नंबर 10,11,12, और 18 के वार्डवासी और छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा, छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ, जिला किसान संघ बालोद विरोध कर रहे हैं ।

 ➡️विरोध करने का कारण क्या है⬅️

छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जनक लाल ठाकुर के कहा पुराना बाज़ार छेत्र के वार्ड नंबर 10 और 18 के बरसो से बिसरे दुख को फिर से तरोताजा करने का प्रयास एक बार फिर से स्थानीय प्रशासन और सरकार के द्वारा किया जा रहा । आज से 18 साल पहले पुराना बाज़ार के मुख्य मार्ग पर शराब की दुकान हुए करता था जिसके कारण वार्डवासी काफी परेशान थे l शराबियो के द्वारा शराब पीकर रोड में लड़ाई करना, गाली गलौज, नशे की धुत में रोड में पड़े रहना था फिर से वही हालात अब देखने को मिल सकता है । वार्ड नंबर के जनता के साथ यहां बाज़ार में व्यापार करने वाले व्यापारी, छोटे छोटे धंधे करने वाले, सब्जियां, गुपचुप, चाय, ठेला लगाने वाले, सभी को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

 छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ के अध्यक्ष सोमनाथ उइके ने कहा

 दल्ली राजहरा के पुराना बाजार वर्षों से श्रमिक बाहुल्य बस्ती रहा है, जहाँ से दल्ली खदान एवं दल्ली प्लांट के कर्मचारियों का खदान व प्लांट जाने-जाने व साथ ही साथ गाँधी विद्या मंदिर स्कूल व साई शिशु मंदिर स्कूल, राजा बाड़ा स्कूल, भंण्डारी स्कूल के विद्यार्थियों तथा शहीद अस्पताल में मरीजों का आने-जाने का मुख्य मार्ग है, एवं पुराना बाजार बस्ती में निवासरत श्रमिकों व उनके परिवारों एवं आम जनता की हमेशा आवा-जाही बनी रहती है, पुराना बाजार मुख्य मार्ग पर शराबखाना खोले जाने पर कई गंम्भीर समस्याओं व दुर्घटनाओं की सम्भावनाओं से इंन्कार नही किया जा सकता और शराब भ‌ट्टी खोले जानें के मामले को लेकर बस्ती में कौतूहल की स्थिति निर्मित है, क्योंकि 17-18 वर्ष पूर्व पुराना बाजार में स्थित शराब भठ्‌ठी की मंजर को आसपास के रहने वाले कमजोर वर्ग व खदान कर्मचारियों के परिवार व स्कूली बच्चे महिलाएँ शराब के राक्षसी त्रासदी को काफी निकट व कष्टों के साथ झेला है l

छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा / छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ/ शहीद अस्पताल द्वारा शराब मंदिरा के दुष्प्रभावों को जनता के सामनें रखकर शहीद कामरेड शंकर गुहा नियोगी जी के नेतृत्व में कई जगहों पर बड़े आंदोलन भी हुए और आंदोलन में सफल भी रहे है।  

सरकार यदि नहीं मानी तो होगी आंदोलन

छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा/छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ/शहीद अस्पताल और वार्ड क्रमांक -,10,11,12 14,15,16, 18 और 19, के निवासियों को लेकर उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी। 

  ➡️ज्ञापन किनको दिए गए⬅️

जिलाधीश महोदया के नाम से अनुविभागीय अधिकारी को कार्यालय में जाकर छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ किसान संघ के के साथ शहीद अस्पताल के डॉक्टर कर्मचारी एवं पुराना बाजार क्षेत्र के समस्त वार्ड के निवासियों के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है । ज्ञापन की कॉपी इन्होंने आबकारी विभाग , पुलिस थाना दल्ली राजहरा , नगर पालिका अध्यक्ष एवं नगर पालिका अधिकारी।

ज्ञापन सौपने में इनकी रही उपस्थित

लैलन साहू, बिहारी लाल ठाकुर, सुरेंद्र कुमार, जनक लाल ठाकुर सोमनाथ उईके साक्षी गुप्ता कुलेश्वरी सोनवानी, मंजू देवांगन, संजीता मेश्राम, लक्ष्मी साहू, उर्मिला, कमलेश सारथी, ईश्वरी ठाकुर, सोनम अमड़े, नेहा कौशिक कांतिलाल, डॉ डॉ नमन, डॉ प्रीति डॉ वेद डॉक्टर प्रिया डॉ ऋतिक ,छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा, छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ, जिला किसान संघ, शहीद अस्पताल के सभी साथी शामिल हुए साथी पुराना बाजार क्षेत्र् के वार्ड वासी  सम्मलित हुए ।

 

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!