दल्ली राजहरा गुरुवार 20 नवम्बर 2025 भोज राम साहू 98937 65541
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के द्वारा 17 नवंबर को बस्तर में पंडुम कैफे उद्घाटन हुआ जिसका संचालन बस्तर के सलेंडर नक्सली और नक्सल हिंसा पीड़ित परिवार के लोग करेंगे। जिससे इन लोगों की रोजगार मिलेगा।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के इस अनुकरणीय पहल का स्वागत करते हुए लैलन कुमार साहू वरिष्ठ नागरिक एवं समाज सेवी ने इस योजना के लिए उन्हें धन्यवाद देते हुए कहा कि मजदूरों के मसीहा कामरेड शंकर गुहा नियोगी के संघर्ष की नगरी दल्ली राजहरा के पुराना बाजार में शराब दुकान खोलने की सरकार की योजना को निरस्त कर नागरिकों को राहत देने की मांग की है ।
उन्होंने कहा कि दल्ली राजहरा में उद्योग लगाकर यहां के निवासियों को रोजगार दिला कर शहर को उजड़ने से बचाया जाए। दल्ली राजहरा भिलाई इस्पात संयंत्र को लौह अयस्क खनन कर आपूर्ति सन् 1960 से करते आ रहा है। पूरे भारत वर्ष में रेल लाइन बिछाई गई है। बीएसपी शासन को अरबों रुपए रायलटी की राशि भुगतान कर चुकी है ।
दल्ली राजहरा में नए रोजगार की कमी है यहां के निवासी रोजगार के लिए सिर्फ बीएसपी के ऊपर ही निर्भर है । इसलिए शहर को उजड़ने से बचने के लिए रोजगार मुहैया कराई जाए तथा नये उद्योग रोजगार आधारित लगाया जाय जिससे राजहरा उजड़ने से बचाया जा सके ।