छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

श्रीमति दिव्या उमेश मिश्रा ( कलेक्टर जिला बालोद ) के कुशल नेतृत्व में हुआ 1500 गर्भवती माताओं का पुंसवन संस्कार “बना विश्व रिकॉर्ड”..!

दल्ली राजहरा मंगलवार 09 दिसम्बर 2025 भोज राम साहू 9893765541

“बालोद जिले के खाते में एक और विश्व रिकार्ड दर्ज…! “

गर्भवती माताओं के गोदभराई कार्यक्रम के अंतर्गत 1500 गर्भवती माताओं का कराया गया एक साथ “पुंसवन संस्कार..! “

कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा के कुशल नेतृत्व में जिले को मिल रही लगातार उपलब्धियों की लिस्ट में आज एक और उलपब्धि जुड़ गई है। कलेक्टर श्रीमती के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला मुख्यालय बालोद के गजानंद पोहा मिल परिसर में आयोजित 108 कुण्डलीय महायज्ञ के अवसर पर बालोद जिले के 1500 गर्भवती माताओं का एक साथ पुंसवन संस्कार किया गया ।
महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री समीर पाण्डेय ने बताया कि आज गजानंद पोहा मिल परिसर मिल में आयोाजित 108 कुण्डलीय महायज्ञ के दौरान शांति कुंज हरिद्वार से पधारे पंडितों के द्वारा गर्भस्थ शिशु के उत्तम स्वास्थ्य, मानसिक विकास और सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु जिले के 1500 गर्भवती माताओं का पुंसवन संस्कार किया गया। उन्होंने बताया कि आज आयोजित 1500 गर्भवती महिलाओं का गोदभराई कार्यक्रम जिले का सबसे वृहद आयोजन था। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व वर्ष 2022-23 में बेमेतरा जिले के सिलहट में 1050 गर्भवती माताओं की एक साथ गोदभराई कार्यक्रम संपन्न किया गया था, जो कि उस समय का विश्व रिकार्ड था। लेकिन आज जिला मुख्यालय बालोद में आयोजित इस वृहद गोदभराई कार्यक्रम के आयोजन के माध्यम से बेमेतरा जिले के पिछले वल्र्ड रिकार्ड को तोड़ते हुए बालोद जिले ने अपने खाते में एक और वल्र्ड रिकार्ड दर्ज कर लिया है। 
कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने बालोद जिले को आज प्राप्त इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए जिले वासियों को हार्दिक बधाई शुभकानमाएं दी है। उन्होंने इस महत्वपूर्ण उलपब्धि के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा गायत्री परिवार से जुड़े सभी सदस्यों के कार्यों एवं योगदानों की भूरी-भूरी सराहना की है। 

 

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!