कबीरधामकवर्धाछत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

छत्तीसगढ़ राज्य खदान श्रमिक संघ के प्रयास से खदान श्रमिको को मिला नया पदनाम।

दल्ली राजहरा

बुधवार 31 दिसंबर 2025

भोजराम साहू 9893 765541

छत्तीसगढ़ राज्य खदान श्रमिक संघ के निरंतर प्रयास से एवं लौह अयस्क खान समूह के समस्त कर्मचारियों के सहयोग से सम्मान जनक पदनाम देने की मांग को प्रमुखता देते हुए प्रकाशित करने के कारण आज दिनांक 30/12/2025 से लौह अयस्क खात समूह के समस्त कर्मचारियों को सम्मान जनक दि‌या गया ।

मुख्य महाप्रबंधक को सम्मान जनक पदनाम हेतु मांग पत्र दिया गया ,उक्त विषय पर प्रबंधन से सभी स्तर पर चर्चा की गई, संयत्र एवं सेल द्वारा जारी परिपत्र प्रस्तुत किया गया । तत्पश्चात प्रबंधक द्वारा संगठन के तर्कों से सहमत होकर सम्मानजनक पद नाम देने की सहमति बनाई । जिसे प्रबंधन द्वारा तत्काल प्रभाव से लागू किया गया कर्मचारियों को उनके ग्रेड के आधार पर नया पद नाम दिया गया जो निम्ननुसार है।

(१)ग्रेड एस 1-2 टेक्निकल एरिया में टेक्निकल एसोसिएट और नॉन टेक्निकल एरिया में ऑफ़िस एसोसिएट ।

(२) ग्रेड एस 3-5 टेक्निकल एरिया में जूनियर टेक्निकल एसोसिएट और नॉन टेक्निकल एरिया में एडमिट्रेटिव एसोसिएट ।

(३)ग्रेड एस 6-8 टेक्निकल एरिया में इंजीनियरिंग एसोसिएट और नॉन टेक्निकल एरिया में सेक्शन एसोसिएट ।

(४) ग्रेड एस 9-10 टेक्निकल एरिया में जूनियर इंजीनियर और नॉन टेक्निकल एरिया में सेक्शन ऑफिसर ।

मांग पत्र पर अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई आगामी दिनों में अन्य मांगों पर प्रबंधन से चर्चा कर मुद्दों को हल करने का प्रयास किया जाएगा । मुख्य महाप्रबंधक श्री आर बी गहरवार सहायक महाप्रबंधक तुषार रॉय चौधरी उप प्रबंधक गिरिश मड़रिया को संगठन के द्वारा धन्यवाद दिया  गया। इस  अवसर पर संगठन के अध्यक्ष राजेन्द्र बेहेरा कार्यकारी अध्यक्ष अजय नारायण मिश्रा महासचिव अनिल यादव संगठन सचिव राजेश मीणा,कार्यकाल सचिव गौतम बेरा, कोषाध्यक्ष नसीम कुरैशी, उपाध्यक्ष दीपक पटनायक, रूपेश्वरी,सह सचिव निशांत सूर्यवंशी, विजेंद्र मीणा, सुभाष कोरी, नरोत्तम तारम, दिलीप सुखदेवे,राजेश अग्निहोत्री, अशोक बेहरा, कमलाकर सिंह हर्ष व्यक्त किया ।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!