विविध
पिता की पुण्यतिथि को बनाया सेवा का संकल्प, पहली किस्त में 60 लोगों की आंखों में लौटाई रोशनी ।

दल्ली राजहरा
शुक्रवार 02 जनवरी 2026
भोज राम साहू 9893765541
➡️🔥💥विशेष 💥🔥⬅️
👉 संजय बैस एवं बैस परिवार के द्वारा कुसुम कसा में लगाया गया था विशाल नेत्र शिविर
695 लोगों का हुआ सफल नेत्र जांच ।

👉 270 लोगों को किया गया निशुल्क का चश्मा वितरण ।
👉 168 लोगों का होगा मोतियाबिंद का ऑपरेशन ।

👉प्रथम बार में 29 दिसंबर को 60 लोगों का हुआ ऑपरेशन दूसरी बार 2 जनवरी को जाएंगे 60 लोग तथा अंतिम बार 48 का होगा मोतियाबिंद का ऑपरेशन ।

👉 गणेश विनायक अस्पताल रायपुर का मिल रहा है पूर्ण सहयोग ।
💥समाचार 💥
माता-पिता की सेवा संतान का धर्म है, लेकिन उनके देहावसान के बाद उनके नाम पर समाज के अंतिम व्यक्ति की सेवा करना ही सच्ची ‘पितृ-भक्ति’ है। कुसुमकसा क्षेत्र में पूर्व जनपद सदस्य संजय बैस ने इस परिभाषा को चरितार्थ कर दिखाया है। अपने पिता की प्रथम पुण्यतिथि पर उन्होंने केवल श्री मद भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया साथ ही परोपकार का ऐसा दीप जलाया, जिसमें पहले किस्त में 29 दिसंबर सोमवार को 60 व्यक्तियों को लेकर संजय बैस स्वयं रायपुर लेकर गए थे ।





