कबीरधामकवर्धाछत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर CGRKSS और CPl दल्ली राजहरा द्वारा हर्षोल्लास मनाया गया।

दल्ली राजहरा मंगलवार 27 जनवरी 2026 भोजराम साहू 9893 765541

77वें गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2026) के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य खदान श्रमिक संघ और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी दल्ली राजहरा द्वारा दल्ली राजहरा-बालोद मुख्य मार्ग में स्थित (मोजेस भवन) कार्यालय में हर्षोल्लास के साथ समारोह आयोजित किया गया।

श्रमिक संगठनों द्वारा गणतंत्र दिवस मनाना न केवल संविधान के प्रति सम्मान प्रकट करता है, बल्कि यह लोकतंत्र में मजदूरों की भागीदारी और उनके अधिकारों की एकता को भी दर्शाता है ।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला सचिव और छत्तीसगढ़ राज्य खदान श्रमिक संघ के महासचिव कॉमरेड अनिल यादव जी के द्वारा भारत माता व भगत सिंह के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर ध्वजारोहण किया गया राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ इसके साथ साथ कामरेडो द्वारा देशभक्ति गीत गा कर सभी श्रमिक साथियों का उत्साह और जोश बढ़ाया गया इस अवसर पे संगठन के अध्यक्ष राजेंद्र बेहरा,कार्यकारी अध्यक्ष अजय नारायण मिश्रा,कार्यकाल सचिव गौतम बेरा, वरिष्ठ सदस्य प्रभात कुमार,मुकुल वर्मा, चंद्र शेखर,इंद्र कुमार साहू, निशांत सूर्यवंशी,दीपक पटनायक,अमरिक सिंग,पवन खोबरागडे,विनोद आरडे,राजेश मीणा,विजेंद्र मीणा,त्रिलोकीनाथ, राहुल यादव, हरीशंकर राव,बलवंत राय,राकेश सोनटेके,मंगल के साथ सैकड़ों सदस्य एवं स्कूली बच्चे भी शामिल हुए।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!