
दल्ली राजहरा
मंगलवार 27 जनवरी 2026
भोज राम साहू 98937 65541
दल्ली राजहरा के भीष्म रथ पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर कल सुबह तोरण लाल साहू अध्यक्ष नगर पालिका परिषद ने 100 फीट ऊंचा लौह स्तंभ पर विशाल राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया । यह आयोजन विगत 7 वर्षों से लगातार दोनों राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस पर राजहरा यूथ वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा किया जा रहा है ।

गणतंत्र दिवस समारोह के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तोरण लाल साहू अध्यक्ष नगर पालिका परिषद विशेष अतिथि के रूप में शिबू नायर पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, शीतल नायक प्रदेश महामंत्री भाजपा महिला मोर्चा, श्याम जायसवाल जिला अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा, संजीव सिंह पार्षद वार्ड क्रमांक 04, भूपेंद्र श्रीवास पार्षद वार्ड क्रमांक 21, तथा राजहरा युथ वेलफेयर एसोसिएशन के तरफ से एम एस श्रीजीत, सुदीश नायर, जैसन, प्रणव साहू, अभिषेक शर्मा, आर्यान्श सिंह, के आशीष, आकाश करड़ा, शुभम गुप्ता उपस्थित थे ।

➡️🔥💥भीष्म रथ व्यू पॉइंट एक परिचय💥🔥⬅️
दल्ली राजहरा के कालीबाड़ी और सप्तगिरि पार्क के पास भीष्म रथ का निर्माण तत्कालीन मुख्य महाप्रबंधक यस के साहा के सहायता से बीएसपी कर्मचारी अंकुश देवांगन के द्वारा किया गया था l लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में इनका नाम 2013 में दर्ज कर विश्व का सबसे बड़ा लौह रथ होने का गौरव प्राप्त है l इसकी लंबाई 80 फीट ऊंचाई 61 फीट वा चौड़ाई 24 फीट है l य़ह एसके साहा का परिकल्पना था कि राजहरा को बेहतर बनाने के लिए कुछ नया किया जाए l

यह भीष्म रथ हमारे धार्मिक ग्रंथ महाभारत के कुरुक्षेत्र में हुए कौरव और पांडव के बीच युद्ध के दृश्य को दर्शाया गया है l कि इस युद्ध में कर्मयोगी भगवान श्री कृष्ण ने भीष्म पितामह के सामने कहता है कि मैं महाभारत के युद्ध में हथियार नहीं उठाऊंगा । लेकिन भीष्म पितामह कहता है कि मैं आपको हथियार उठाने के लिए मजबूर कर दूंगा। अंत में भगवान श्री कृष्णा भक्त (भीष्म पितामह ) के आगे नतमस्तक होकर हथियार उठता है। इसी युद्ध के दृश्य को बेहतरीन ढंग से अंकुश देवांगन ने बीएसपी से निकले लौह स्क्रिप्ट के माध्यम से दर्शाया गया है। इस व्यू प्वाइंट से सप्तगिरि पर्वत (सात पहाड़ियों) के बीच स्थित लौह नगरी दल्ली राजहरा की पूरी बसाहट दिखती है l इस जगह से आप सूर्योदय और सूर्यास्त दोनों देख सकते हैं l

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष के द्वारा भीष्म रथ के स्थान को बेहतर ढंग से सजाया गया है यहां पर पेवर ब्लॉक के साथ सुरक्षा के लिए रेलिंग और आने वाले दर्शकों के बैठने के लिए लिए कुर्सियों की भी व्यवस्था की गई है तथा रात्रि में अंधेरा ना हो इसके लिए चारों तरफ हाई मास्क लाइट लगाई गई है l साथ ही यहां पर 100 फीट की ऊंचाई पर राष्ट्रीय ध्वज स्तंभ लगाया गया है l जहां पर राष्ट्रीय दोनों राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है l





