छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदराजनिति

नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के प्रत्याशी संतोष देवांगन का आज से शुरुआत होगी जनसंपर्क अभियान l

दल्ली राजहरा

शनिवार 1 फरवरी 2025

भोजराम साहू 9893765541

संयुक्त मोर्चा ने नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा के चुनाव में अध्यक्ष और पार्षद पद पर मुझे प्रत्याशी बनाकर खड़े किए हैं।

जिनका चुनाव चिन्ह चक्की (जाता ) छाप है।

आज दिनांक 1फरवरी पूरा को सभी समर्थकों की ओर से सुबह 10 बजे से छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा कार्यालय से चुनाव प्रचार का विधिवत शुभारंभ किया जाएगा और चुनाव में पूरे जोश हौसला से अन्य प्रत्याशियों को चुनौती देने का आगाज किया जाएगा ।

नगर के विकास के साथ ही राजनीतिक दलों का नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों जल जंगल जमीन सम्मान स्वाभिमान की अवहेलना संविधान लोकतंत्र स्वतंत्रता समानता बंधुत्व और न्याय रोजगार की अवहेलना को हथियार बना कर चुनावी समर में कमर कस कर इनको चुनौती पेश करेगा।

DMF फंड की बंदर बांट को ब्रेक लगाकर नगर के वास्तविक विकास में उपयोग करने का संकल्प होगा राजहरा के सपनों को साकार किया जाएगा।

अतः नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा के अध्यक्ष पद हेतु संयुक्त मोर्चा के संघर्षशील कर्मठ जुझारू युवा सरल आम जनता के सर्वसुलभ ,जनता के नेतृत्व संतोष देवांगन को चक्की (जाता ) छाप में बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाने के शुभारंभ के अवसर पर अपनी उपस्थिति प्रदान करें।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!