छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
टी. ज्योति पार्षद वार्ड नंबर 26 ने बोर में मोटर लगाने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष को सौपा ज्ञापन l

दल्ली राजहरा
बुधवर 12 मार्च 2025
भोज राम साहू 9893765541

नगर पालिका पार्षद वार्ड नंबर 26 टी ज्योति ने पानी की समस्या को देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू को ज्ञापन सौंपा है जिसमें उन्होंने कहा कि वार्ड में दो बोर का खनन हो चुका है लेकिन ग्रीष्म ऋतु होने के कारण जल स्तर नीचे जाता जा रहा है l जिसके कारण पानी की समस्या वार्ड में बढ़ती जा रही है l वार्ड वासियों की समस्या को देखते हुए पानी की समस्या से निजात पाने के लिए बोर में दो मोटर लगाने की कृपा करें l

इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू ने कहा कि नगर में सबसे बड़ी समस्या गर्मी के दिनों में पानी की हो रही है l उन्होंने वार्ड पार्षद टी. ज्योति के समक्ष मुख्य नगर पालिका अधिकारी से कहा कि वार्ड में पानी की समस्याओं की निराकरण के लिए तत्काल बोर में मोटर लगवाये और उसकी जानकारी मुझे अति शीघ्र दें l





