छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
“संडे मेघा स्टोरी में आज पढ़िए गुरुर फागुनदाह के उभरते हुए गीतकार यशवंत साहू की कहानी l “

दल्ली राजहरा
रविवार 27 अप्रैल 2025
भोजराम साहू 98937 65541

” हमारा दल्ली राजहरा- एक निष्पक्ष समाचार चैनल ” का संडे मेघा स्टोरी के 13 वीं किस्त में आज पढ़िए ! बालोद जिले के गुरुर तहसील के ग्राम फागुनदाह के भूमि से पल बढ़कर आगे बढ़े यशवंत साहू की कहानी वह वर्तमान समय में एक उभरता हुआ गीतकार है , जिन्होंने अब तक 150 से भी ज्यादा गीतों की रचना की है l जिसमें छत्तीसगढ़िया हिंदी के अलावा अन्य गीतों की भी रचना है l उन्होंने बताया कि बचपन से कला और संगीत के क्षेत्र में जुड़े थे मां दुर्गा के भक्ति में लीन उन्होंने माता के भक्ति में कई छत्तीसगढ़ी गीतों का भी रचना किया l भक्ति गीत लिखने के साथ-साथ वे उसे गुनगुनाते भी थे l तब उनकी पत्नी देवकी साहू कहती थी कि और गीत मत लिखो जब तक गीत को दुनिया नहीं देखेंगे तब तक उसका कोई कीमत नहीं होगा l पत्नी से प्रेरणा पाकर उन्होंने एक गीत लिखा जिसका वीडियो एल्बम बना l

उन्होंने बताया कि अपने गीतों में निम्न वर्ग के छत्तीसगढ़ी परिवार को फोकस करने के लिए वह गीत लिखे थे l इस गीत में छत्तीसगढ़ी परंपरा में बिटिया जब ससुराल आती है तो साड़ी के खूँटा में बंध कर रह जाती है l चाह कर भी वह उस परंपरा को तोड़कर सलवार सूट का आनंद नहीं ले पाती l वह अपने पति से सलवार कमीज पहन कर कहीं घूमने जाने की इच्छा करती है l उन्हीं पलो को लेकर एक गीत लिखा था जिसमें दोनों कहते हैं कि

आना आना ले ना मजा ,
आनि बानी के गोठ गोठीया थस पीके आए हस का दारू
चलना एक दिन जाबो बाजार तोर बर ले देहूं मैं हर सलवार
इस गीत को लोगों ने बहुत पसंद किया l उन्होंने बताया कि मैं अपने गीतों में जीवन के कड़वा सत्य है वही गीत लिखता हूं l फुहर गीतों से मुझे नफरत है मेरे गीतों को हर स्तर के लोग पसंद करते हैं l उन्होंने बताया कि वर्तमान में वह गुरुर में किराए के मकान में रहते हैं तथा रोजगार के साधन फर्नीचर एवं एल्युमिनियम वर्क के कलाकार हैं l उनके एक शिव भक्ति भजन का एल्बम बना था जिसे छत्तीसगढ़ी कलाकार कांति यादव ने गाया था , जो लोगों के बीच में बहुत पसंद किया गया l आगामी दिनों में “हमन हरन छत्तीसगढ़िया” के नाम से सुनील सोनी की आवाज में एक एल्बम आ रहा है l जो 6 जून में रिलीज होगा l

अब तक उनके प्रसिद्ध हुए गाने में है जिसे सुनील सोनी ने गाया है ले दे सलवार , पुनी के चंदा भाग 2 से 4 तक लहर लहराए भवानी माता के जस गीत है जिसे कंचन जोशी ने गाया है l मयारू ला मया के संदेश सुनील सोनी और मोनिका शर्मा ने आवाज दिया है l
आने वाले समय में महतारी के नाम से फिल्म बन रहा है उसमें इनका गीत आयेगा जिसके लिए लगभग 2 से 3 माह का समय है l उन्होंने बताया कि मैं सिर्फ यूट्यूब में एल्बम बनाता हूं l मंचीय कार्यक्रम नहीं करता हूं l यूट्यूब में “आरआर म्यूजिक प्रोडक्शन 25” पर उनका गाना आता है जिनका निर्माता है उनकी पत्नी देवकी साहू l

यह एक कलाकार है जो अपने स्वयं की मेहनत और हौसला से आगे बढ़ रहा हैं , जिसके लिए प्रेरणा बनी है उनकी पत्नी देवकी साहू l
हम भी चाहते हैं कि ऐसे कलाकार अवश्य आगे बढ़कर अपना नाम अपने गांव शहर प्रदेश और देश का नाम रोशन करें l





