खेल जगतछत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोद
छत्तीसगढ़ शासन जिला खेल विभाग द्वारा वनांचल ग्राम चिखली में एक माह का ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन l

दल्ली राजहरा
गुरुवार 15 मई 2025
भोज राम साहू 9893 765541
🔥विशेष🔥
➡️ जिला प्रशासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग बालोद ने लगाया ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन l
➡️ वनांचल ग्राम चिखली में रंगारंग कार्यक्रम के साथ प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन ।
➡️छ ग शासन द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों पर 15 मई से 15 जून 2025 तक 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन l
➡️ दो बच्चों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कु. प्राची अंडर 17 फुटबॉल जम्मू कश्मीर एवं अंडर 14 फुटबॉल कोल्हापुर महाराष्ट्र में थमेश कुमार ने छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया।
🔥🔅समाचार🔅🔥
आदिवासी बच्चों की खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए एवं छुपी हुई प्रतिभा को निकालने जिला प्रशासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग बालोद ने लगाया ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, जिले के विभिन्न मैदानो में 15.05.2025 से प्रारंभ हुई ।इसी के तहत खेल मैदान चिखली में भी रंगारंग कार्यक्रम के साथ इस प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन हुआ। प्रशिक्षण शिविर के मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत चिखली के सरपंच श्री रम्हाऊ राम जी, इस कार्यक्रम के अध्यक्षता संस्था के प्रभारी प्राचार्य श्री संजय कुमार ठाकुर ने एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला खेल समन्वयक श्री स्वप्न जेना जी राष्ट्रपाल नंद जी वार्ड पंच चिखली एवं सहायक कोच के रूप में जगप्रीत सिंह संधू उपस्थित रहे । जिला खेल अधिकारी श्री चंद्रकांत कौशिक ने बताया कि जिले में खेल प्रतिभाएं बहुत अधिक है परंतु प्रशिक्षण के अभाव में बच्चों की प्रतिभाएं निखर कर सामने नहीं आती , इसी को ध्यान में रखते हुए छ ग शासन ने जिले के विभिन्न स्थानों पर 15 मई से 15 जून 2025 तक 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिला खेल समन्वयक श्री स्वप्न जेना जी ने कहा कि फुटबाल के लिए चिखली का चयन किया गया ।
जेना जी ने कहा लगातार अभ्यास करने से हर चीज आसान हो जाती है, इसलिए जीवन में हमेशा मेहनत के साथ प्रयास करना चाहिए। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सरपंच ग्राम पंचायत चिखली रम्हाऊ राम ने कहा कि केवल भविष्य, पढ़ाई से ही नहीं, खेल से भी आजकल बनाई जा रही है , इसलिए हम सभी को पढ़ाई के साथ-साथ खेल को भी महत्व देना चाहिए। रानी दुर्गावती फुटबॉल क्लब के सचिव चंद्रशेखर पवार ने बताया कि इस वर्ष 11 बच्चों ने फुटबॉल के क्षेत्र में एक बालक कबड्डी में एक बालक एथलेटिक्स में कुल 13 बच्चों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल हुए, तथा इनमें से दो बच्चों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कु. प्राची अंडर 17 फुटबॉल जम्मू कश्मीर एवं अंडर 14 फुटबॉल कोल्हापुर महाराष्ट्र में थमेश कुमार ने छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया। इस क्लब से विगत 3 वर्षों से लगातार बच्चे राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शामिल होकर बालोद जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं । ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर सुबह 6:00 से सुबह 8:00 बजे तक संचालित हो रही है, इच्छुक प्रतिभागी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिखली के खेल मैदान में अपना पंजीयन करा कर इस प्रशिक्षण का लाभ ले सकते हैं यह सभी वर्ग के लिए आयोजित है। दिल्ली प्रवास पर गये जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष सौरभ लुनिया ने फोन के माध्यम से बच्चों को इस प्रशिक्षण का लाभ लेकर बेहतर खिलाड़ी बनने अभ्यास को मन से करने को कहा और खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने की बात कही। शासन के द्वारा बच्चों के लिए गुड चना, एवं फल्ली की व्यवस्था की गयी हैं।इस अवसर पर फुटबाल के अधिकांश बच्चे उपस्थित थे।