छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
संयुक्त खदान मजदूर संघ (एटक ) के यूनियन प्रतिनिधियों ने राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस पर डॉक्टरों का किया अभिवादन !

दल्ली राजहरा मंगलवार 1 जुलाई 2025
भोजराम साहू 9893765541
संयुक्त खदान मजदूर संघ (एटक) दल्ली राजहरा यूनियन का प्रतिनिधि मंडल राजहरा माइंस हॉस्पिटल में मुख्य चिकित्सालय भिलाई से आए डॉक्टरों एवं माइंस के डॉक्टरों का राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस पर उनका अभिनंदन किया तथा डॉक्टरों का मरीज के प्रति सेवा, समर्पण और मरीजों के स्वास्थ्य के प्रति प्रतिबद्धता के लिए प्रतिनिधियों ने डॉक्टरों का धन्यवाद किया।
जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय, सेक्टर-9 भिलाई से आए ई.डी. (मेडिकल) डॉक्टर रविंद्र नाथ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी – डॉ. कौशलेंद्र ठाकुर, पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी-डॉ.प्रमोद विनायके, डॉ.सुबोध कुमार शाह, डॉ.पी.मर्सी , डॉ.गिरीश उमरेडकर, डॉ. रुचिर भटनागर, डॉ.तनुजा आनंद, डॉ.इमैनुअल मैसी, डॉ.प्रभदीप कौर, डॉ.पी. राजशेखर राव, डॉ.श्रीमती परोमिता दासगुप्ता, डॉ.श्रीमती संध्या देवी शर्मा, डॉ.श्री दिग्विजयेंद्र किशोर, राजहरा माइंस अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.मनोज डहरवाल, डॉ.अमित पांडे, डॉ.योगेश लालवानी, डॉ.अजय जांगड़े, डॉ.देवप्रकाश महतो आदि का यूनियन के प्रतिनिधियों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया।
⁰
राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस के अवसर पर यूनियन के प्रतिनिधिगण शामिल हुए, जिसमें अध्यक्ष-श्रीनिवासलू , कार्यकारी अध्यक्ष – प्रीतम कौशल, संगठन सचिव – राजेश कुमार साहू, कोषाध्यक्ष – ओ.पी. शर्मा, कार्यालय सचिव – हंस कुमार, उपाध्यक्ष – कुलदीप सिंह, राजकिशोर मोहंती, राधेश्याम साहू, रामनिवास केवट, आर.पी. बघेल, शिव प्रसाद, जीवन साहू, राकेश शर्मा, हीरेंद्र साव आदि प्रमुख थे।