छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित 4- लेबर कोड के विरोध में दल्ली राजहरा के खदानों में श्रमिकों ने की हड़ताल..!

दल्ली राजहरा बुधवार 9 जुलाई 2025
भोजराम साहू 9893765541
केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित 4 लेबर कोड के विरोध में दल्ली राजहरा में फिर श्रमिक संगठन ने हड़ताल की है l भारत सरकार द्वारा 44 पुराने श्रम कानूनों को मिलाकर बनाए गए चार संहिताएँ ( चार लेबर कोड ) हैं । ये संहिताएँ हैं: 1) वेतन संहिता, 2) औद्योगिक संबंध संहिता, 3) सामाजिक सुरक्षा संहिता, और 4) व्यावसायिक सुरक्षा, स्वास्थ्य और कार्य स्थिति संहिता। इन संहिताओं का उद्देश्य श्रम कानूनों को सरल बनाना और श्रमिकों के लिए बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित करना है l
यह तो सरकार का मानना है लेकिन श्रमिक संगठनों का कहना है कि सरकार द्वारा बनाए गए चार श्रम कानून वास्तव में दिखावा है तथा यह कानून श्रमिकों के हित में न होकर श्रमिक विरोधी और खदान, मिल मालिकों के हित में बनाए गए हैं l इस कानून के लागू हो जाने से मालिकों को श्रमिकों के ऊपर दमन करने का खुली छूट मिल जाएगी क्योंकि इस कानून से मजदूरों के हित और अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए हड़ताल विरोध जैसे ताकत खत्म हो जाएगी l मजदूरों में भय व्याप्त होगा सरकार एक दमनकारी नीति फिर से ला रही है l जिसके विरोध में दल्ली राजहरा के श्रमिक यूनियन 10 सूत्री मांगों को लेकर संयुक्त रूप से 9 जुलाई दिन बुधवार को हड़ताल की घोषणा की है l इस हड़ताल का बिगुल फूकने के लिए 8 जुलाई को विशाल बाइक रैली निकली गई l इस बाइक रैली को रोकने के लिए बरसात भी सरकार का साथ दिया लेकिन मजदूरों के हौसला के सामने वह भी झुक, गया l
संयुक्त मोर्चा के तत्वधान में देश व्यापी हड़ताल की पूर्व संध्या 9 जुलाई की देशव्यापी हड़ताल के पूर्व संध्या को बाइक रैली के माध्यम से हड़ताल को सफल करने के लिए सार्वजनिक अपील है जिसमें छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष जनक लाल ठाकुर, सीटू , इंटक, एस के एम एस, जे एम एम, सी एम एस एस सभी सहयोगी ट्रेड यूनियन शामिल हुए, बाइक रैली की शुरुआत छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के कार्यालय से शुरू होकर, पावर हाउस एरिया से होते हुए पुराना बाजार मुख्य मार्ग से हुए हुए, गुप्ता चौक, फुहार चौक, श्रमवीर चौक से टाउनशिप होते हुए जैन भवन चौक में समाप्त हुआ।कार्यक्रम में सभी से इस हड़ताल को सफल करने के लिए युवाओं , कर्मचारियों, किसानों , मजदूर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से आवाह्न किया गया है
कामरेड कमलजीत सिह मान ने संबोधित करते हुए कहा सरकार द्वारा लागू किया गया कृषि कानून के विरोध में मजदूरों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया l अंततः लंबी लड़ाई के बाद सरकार को झुकना पड़ा और कृषि कानून रद्द करना पड़ा l यह मजदूर और किसान की एकता का बहुत बड़ी जीत है l आज मजदूरो पर संकट आया है सरकार मजदूर विरोधी श्रम कानून उद्योगपतियों के समर्थन में ला रही है l उसका लागू हो जाने से मजदूरों का भविष्य में नुकसान होने वाला है l आज की पीढ़ी के मजदूर यदि लड़कर उस बिल को रुकवाती है तो उससे आने वाली पीढ़ी को फायदा होगा l जो भिन्न जगह पर विभिन्न उद्योगों में काम करेंगे l जिस तरह किसानों ने लड़कर कृषि बिल को वापस करवाया है इस तरह हमें लड़कर सरकार के 4 लेबर कोड बिल को रद्द करना पड़ेगा l
राजहरा खदान समूह के अंतर्गत आने वाले महामाया कलवर नागुर के साथ दल्ली राजहरा के सभी खदानों के नियमित और ठेका श्रमिक हड़ताल पर रहेंगे l
➡️श्रमिक संगठनों की क्या है मांग…..? जिस पर राजहरा में हो रहा है हडताल l. ⬅️
1. चारो श्रम संहिता रद्द करो ।
2. सभी श्रमिकों को न्यूनतम 26000 रुपये वेतन दो।
3. समान काम के लिए समान वेतन लागू करो।
4. सार्वजनिक क्षेत्रों का निजीकरण बंद करो ।
5. पुरानी पेंशन योजना बहाल करो ।
6. महंगाई पर रोक लगाओं।
7. किसानों को फसलों का लाभकारी दाम सुनिश्चित करों।
8. बिजली संशोधन विधेयक 2022 वापस लो
9. आँगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दो l
10. महिलाओं को सुरक्षा दो, दोषियों को उचित सजा दो ।