तोरन लाल साहू अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा ने श्रीमान डिविजनल रेलवे मैनेजर मंडल रेल प्रबंधक (DRM) दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे, रायपुर को नगर वासियों के लिये रेल सुविधाओं में विस्तार के लिए ज्ञापन सौपा है lजिसमें लिखा है कि दल्ली राजहरा में रेल्वे स्टेशन का विस्तार रेलवे विभाग द्वारा हो रहा है। इससे लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद। रेल्वे प्रबंधक (DRM) से नगरवासी को बहुत ही अपेक्षा है। क्योंकि रेलवे माल भाड़ा के रूप में करोड़ों रुपए की राशि दल्ली राजहरा से प्राप्त करता है। लेकिन उसे अनुपात में दल्ली राजहरा में रेल्वे विकास नहीं हो रहा है। जिससे क्षेत्र रेल सुविधाओं से वंचित है। क्षेत्रासियों की मांग है कि निम्नांकित विषयों पर गंभीरता पूर्वक विचार किया जाये l-
👉 (1) वर्तमान में संचालित ट्रेनों में बोगियां बढ़ाई जाए l
👉(2) सामान्य संचालित रेल्वे पैसेजेर ट्रेन चलायी जाये। वर्तमान में पैसेंजर ट्रेन जो सप्ताह में 3 दिन दल्ली से दुर्ग तक चलती है, उसे सप्ताह में 6 दिन चलायी जाये तथा समय को सुबह 7:00 बजे किया जाये।
👉(3) दुर्ग से चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस एवं अम्बिकापुर एक्सप्रेस को दल्ली राजहरा से चलायी जाये।
👉(4) दल्ली राजहरा में वाशिंग यार्ड का निर्माण किया जाये।
👉(5) यात्रियों की गर्मी से बचने के स्टेशन को फव्वारायुक्त बनाया जाये।
👉⑥ फुड ओवर ब्रिज का निर्माण अति शीघ्र किया जाय l
ज्ञापन देने वालों में तोरण लाल साहू (अध्यक्ष नगर पालिका) मनोज दुबे (उपाध्यक्ष नगर पालिका) रामेश्वर साहू (अध्यक्ष भाजपा मंडल राजहरा) निर्मल पटेल (पार्षद वार्ड नंबर 11) अरुणा रामटेके( पार्षद वार्ड नंबर 18 )रोशन पटेल (पार्षद वार्ड नंबर 20 वीरेंद्र साहू पार्षद वार्ड नंबर 7 पावेंद्र गोड़ाअप्पा वार्ड नंबर 16 तरुण साहू पार्षद वार्ड नंबर 17 व्यापारी संघ से अशोक लोहिया प्रेम जयसवाल स्वाधीन जैन जयदीप गुप्ता अशोक जैन महावीर चोपड़ा अमित जयसवाल सुरेश जयसवाल राकेश दवेदी द्विवेदी राघवेंद्र शर्मा सूरज वीभर रूप लाल साहू उपस्थित थे l