छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

नाकाबंदी के पीछे छिपा भ्रष्टाचार का डर भाजपा प्रवक्ता देवलाल ठाकुर का आरोप l

दल्ली राजहरा बुधवार 23 जुलाई 2025 भोज राम साहू 98937 65541

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस द्वारा की जा रही आर्थिक नाकाबंदी को लेकर प्रदेश भाजपा प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने इस कदम को “तानाशाही और जनता विरोधी” करार देते हुए कहा कि यह कार्रवाई कांग्रेस के भीतर छिपे भ्रष्टाचार को छुपाने की नाकाम कोशिश है।ठाकुर ने प्रेस बयान में कहा, “नाकाबंदी से आम जनता, व्यापारी वर्ग, दैनिक कामगार और आवश्यक सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं। कांग्रेस न केवल संवैधानिक मर्यादाओं को तोड़ रही है, बल्कि प्रदेश की जनता को भी संकट में डाल रही है।”
उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस की यह रणनीति भूपेश बघेल सरकार के कार्यकाल में हुए हजारों करोड़ के घोटालों और उनके बेटे चैतन्य बघेल पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई से ध्यान भटकाने के लिए रची गई है। हाल ही में चैतन्य बघेल को शराब घोटाले से जुड़े मामले में ED ने हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। जांच में करोड़ों की संदिग्ध लेन-देन और मनी लॉन्ड्रिंग की बात सामने आई है।देवलाल ठाकुर ने कहा, “भ्रष्टाचार का कानूनन सामना करने की बजाय कांग्रेस अब सड़क पर उतर कर कानून की अनदेखी कर रही है। यह उसी बौखलाहट का परिणाम है जो सच्चाई उजागर होने पर होती है।” उन्होंने कहा कि ED जैसी एजेंसियाँ स्वतंत्र रूप से कार्य कर रही हैं और कांग्रेस को डर है कि और भी कई नाम सामने आ सकते हैं।
उन्होंने चेतावनी दी कि कांग्रेस की यह ‘अव्यवस्थित राजनीति’ न केवल जनता के साथ अन्याय है, बल्कि विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा और व्यापार जैसे क्षेत्रों को भी नुकसान पहुँचा रही है। ठाकुर ने कांग्रेस से पूछा कि “क्या जनता की तकलीफ ही अब उनकी राजनीति का आधार बन गई है?”

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!