छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
कथा वाचक अनिरुद्ध महाराज के पास मां कहती है कि बेटा मुझे मारता है और घर से बाहर निकाल दिया क्या है ..? वायरल वीडियो का सच

दल्ली राजहरा शनिवार 26 जुलाई 2025 भोज राम साहू 9893765541
हमारे समाज में कई ऐसी मामला आता है l जिसमें कहीं पति-पत्नी को प्रताड़ित करता है l तो कहीं पत्नी पति को परेशान करती है l कहा सास ससुर ?बहू को परेशान करते हैं तो कहीं बहू सास ससुर को lपिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था l जिसमें मां अपने प्रिंसिपल बेटे के ऊपर आरोप लगाती है lलोगों ने वीडियो देखकर बेटे को कोसा और कहा है कि इस तरह के बेटा धरती का बोझ है जो माँ को प्रताड़ित करता है l सच्चाई क्या है आपके सामने एक बार जरूर पढ़ें l
पाठकों से भी निवेदन कोई भी वीडियो को बिना सच्चाई जाने वायरल ना करेंl
धर्मिक चैनल साधना पर कुछ दिन पहले पंडित अनिरुद्ध महाराज के प्रवचन के बीच बालोद जिला के एक महिला का संवाद सामने आया था l जिसमें वह महिला महाराज जी से कह रही है की मेरा बेटा जो की सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल है जिसकी 90000 मासिक वेतन है l वह मुझे घर से निकाल दिया है l और मैं गांव में क्षेना लकड़ी से आग जलाती थी l बेटा यहां तक उसी लकड़ी से मुझे मारता पिटता था l घर में संपन्न रहने के बावजुद पानी के लिए भी मुझे घर से बाहर जाती थी l मेरे पति की 11 वर्ष से पहले मृत्यु हो चुकी है l बेटा यहां तक मुझे परेशान करता था lघर के दारवाजा बाहर से बंद कर देता और नौकरों से बिनती के दरवाजा खुलवाने के बाद ही मैं घर से बाहर निकलती थी l मैं अपने बेटे को 14 एकड़ जमीन से खेती करके पढ़ा लिखा कर उस 25000 देने के बाद नौकरी में लगवायी हूं l मेरा इस दुनिया में कोई नहीं है l चार बेटी है वह लोग भी मुझे पूछ परख नहीं करते l बेटा उन्हें मूझ से बातचीत करने मेरे घर आने के लिए मना करते हैं l मैं यहां बहुत खुश हूं मेरी मृत्यु होने पर आप ही कंधा देना l आप जैसे बेटा सबको मिले l मैं यहां पांच साल से रह रही हूं l
उसके बाद अनिरुद्ध महाराज का जो बयान आता है उसमें कहा जाता है की आप लोगों के सामने ऐसा बेटा है क्या माँ की मृत्यु होगी तो बेटा कंधा देने यहां आएगा l इसकी कोई गारंटी नहीं है l हमारे यहां ऐसी मां रह रही है जिनकी गौरी गोपाल की सिवाय कोई नहीं है l यहां किसी भी मां से कुछ भी नहीं मांगा जाता है l मैं आप सभी से भिक्षा मांगता हूं l की ईस तरह से माँ का सहारा बने l इसके लिए आप लोग सहयोग करें हमारे पास अभी 295 माँ रह रही है l हर माह कोई ना कोई माँ आते रहती है l हम लोग बेटे को समझाते हैं कुछ बेटा माँ को ले भी जाते हैं लेकिन कुछ माँ यहीं रह जाती है l हमारे पहले फ्लोर में 295 माँ रह रही है l सेकंड फ्लोर का काम चल रहा है l इसके लिए आप लोगों की सहयोग की अपेक्षा है l सभी मां के कमरे में मैं A C लगवा रहा हूं l यह है पंडित अनिरुद्ध महाराज का कहना l
वीडियो देखकर सभी ने उस बेटा को कोसा कि 90000 की वेतन और शिक्षा विभाग में प्राचार्य जैसे पद पर रहते हुऎ मां को घर से बाहर निकल दिये हैं l जब ईस वायरल वीडियो की जांच करने गुरुर से पत्रकार देवधर साहू एवं अन्य लोग गए तब जो बयान सामने आया वह इस प्रकार से है l
यह मामला है बालोद जिला के सिकोसा से लगभग 2 से 3 किलोमीटर दूर हल्दी बेलोदी जाने वाले मार्ग पायाला सरेखा के पास दनिया गांव की जहां पर की महिला आचार्य अनिरुद्ध आचार्य महाराज के वृंदावन आश्रम में रह रही है l अभी तक उनके तीन बार वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो चुका है l हर बाद उन्होंने अपने बेटे प्रिंसिपल खुमान देशमुख के ऊपर आरोप लगाती है कि मेरे बेटे मुझे घर से बाहर निकाल दिया है जब पत्रकारों ने उनके गांव में गए तो ग्राम के अध्यक्ष ग्रामीण से बातचीत हुआ सभी ने कहा कि वीडियो में जो दिखाई जा रहे हैं सच्चाई बिल्कुल ही गलत है l जिसमे खुमान देशमुख के ऊपर आरोप लगाए रहे हैं वह 35 साल से गांव के प्रमुख पद पर कार्यरत हैं जब भी गांव में कोई भी समस्या या किसी को सलाह लेने की जरूरत पड़ती है वह हर समय उपलब्ध रहते हैं l वेउपरोक्त वायरल वीडियो से आहत होकर उन्होंने ग्राम प्रमुख का पद भी छोड़ दिया है l लेकिन सलाह देने के लिए वह आज भी उपलब्ध रहते हैं l पत्रकारों की टीम स्कूल में उनके जहां पर भी पढ़ते थे वहां गए गांव में भी विभिन्न लोगों से चर्चा किया तथा महिला मीना बाई देशमुख के बेटे कुमार देशमुख से भी चर्चा किया जो बातें सामने आई वह आपके सामने है l
🔥🌺दिनेश ठाकुर व्याख्याता शा. ब. मा. विद्यालय उतेरा🌺🔥
ने बताया कि उपरोक्त वायरल वीडियो से सर बहुत ही परेशान है उस वीडियो को देखने के बाद जो चीज दिखाई जा रही है वह पूरी तरह से सरासर गलत है l जब से मैं होश संभाला हू l मैं सर के साथ जुड़ा हूं इस वीडियो में दुष्प्रचार किया जा रहा है l देशमुख जी हमारे स्कूल के लिए बहुत ही अच्छा कार्य किए हैं l उनके संचालन में हमारे स्कूल बहुत ही यश कमा रहा है l हमारे90000 शिक्षक और बच्चों के साथ उनका व्यवहार बहुत ही अच्छा है हमारे जितने भी शिक्षक है उनसे आप बात करके भी देख सकते हैं l मैं पिछले 15 सालों से उनके साथ पढ़ा रहा हूं आप उनके बारे में जानना चाहे तो उनको गांव में भी पता कर सकते हैं l