छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
“देख नजारा मौसम का , यह मन को कितना भाता है l जोरदार बारिश से ऐसा लग रहा है की गंगा मैया महादेव का जलाभिषेक करने स्वयं धरती पर उतर आई हो l

दल्ली राजहरा मंगलवार 28 जुलाई 2025 भोजराम साहू 9893765541
“देख नजारा मौसम का ,
यह मन को कितना भाता है l
जब सावन मेरे महादेव को ,
जल चढ़ाने आता है ll

कल रात से हुई जोरदार बारिश से ऐसा लग रहा है की गंगा मैया इस सावन में स्वयं महादेव का जलाभिषेक करने धरती पर उतर आई हो l

जब से सावन का महीना की शुरुआत हुई है तब से रूक रूक कर बारिश हो ही रही है l ऐसा कोई दिन नहीं रहा जब बारिश ना हुई हो l कल सावन माह के तीसरे सोमवार के दिन से बरसात की झड़ी लग गई है l चारों तरफ मैदान जलमग्न हो गया है l नदी नाले उफान पर आ गए हैं एक तरफ किसान धान की बोआई के बाद जिस बारिश का इंतजार में आसमान की ओर टकटकी लगाए देख रहे थे l उनकी मनोकामना इस बरसात से पूर्ण हो चुका है l






