छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

50 बिस्तर अस्पताल के औचक निरीक्षण पर पहुंचे भाजपा जिला महामंत्री सौरभ लूनिया , अस्पताल में कई खामियां उजागर !

 दल्ली राजहरा शुक्रवार 1 अगस्त 2025 भोज राम साहू 9893765541

➡️ 50 बिस्तर अस्पताल के अचौक निरक्षण पर पहुंचे जिला महामंत्री सौरभ लूनिया।
➡️ सौरभ लूनिया ने अस्पताल में दिखी भारी अनियमितता पर नाराजगी व्यक्त किया। 
➡️निरीक्षण में पाया कि 22 स्टाफ में 15 की लग रही है अटेंडेंस लेकिन मात्र 2 ही उपस्थित थे l
निरीक्षण करने जिला महामंत्री के साथ  भाजपा के  पूर्व मंडल अध्यक्ष महेश पांडे , श्याम जायसवाल मेवा पटेल एवं ललित जैन पहुंचे थे l    

          ➡️🔥 समाचार🔥⬅️

 भाजपा जिला महामंत्री बनने के बाद सौरभ लूनिया ने वार्ड क्रमांक 17 में स्थित 50 बिस्तर अस्पताल का अचौक निरक्षण किया जिससे वहां हड़कंप मच गया। अस्पताल में सौरभ लूनिया के पहुंचने के बाद केवल 2 स्टाफ ही उपस्थित थे। व 5 मरीज बैठे मिले जिनका इलाज नहीं हो रहा था।

इसके अलावा अटेंडेंट रजिस्टर में कुल 22 स्टाफ का नाम का इंट्री मिला जिसमें से 15 स्टाफ की हर दिन अटेंडेंस लगा दिख रहा है। जो कि भ्रामक लग रहा है। यदि 15 स्टाफ रोज आ रहे तो मरीजों को सभी जरूरी इलाज व दवाइयां मिलनी चाहिए। इसके बाद सौरभ लूनिया द्वारा तत्काल अस्पताल अधिकक्षक श्री मेरिया से फोन पर चर्चा कर जानकारी ली गई व नाराजगी व्यक्त करते हुवे व्यवस्था सुधारने कहा।

साथ ही सौरभ लूनिया ने जिलाधीश महोदया व जिला स्वास्थ अधिकारी डॉ उइके को भी फोन पर सारी स्थिति से अवगत कराया। व बताया कि यहां के उपस्थिति रजिस्टर्ड में 15 लोगों की उपस्थिति मिल रही परंतु वास्तव में सिर्फ 2 लोग ही उपस्थित हैं। इसका भी संज्ञान ले।
जिसके बाद कलेक्टर महोदया ने कहा कि जल्द से जल्द व्यवस्था में सुधार होगा। व शीघ्र वह स्वयं अस्पताल का अचौक निरक्षण करेगी। वहां उपस्थित जनता को जिला महामंत्री सौरभ लूनिया ने अपना मोबाइल नम्बर देकर कहा कि हमारे विष्णुदेव साय की सरकार में आम जनता को मिलने वाले किसी भी सुविधा में यदि कोई अधिकारी कोताही बरतेगा तो यह बात बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

और आप लोग मुझे 24 घंटे कभी भी फोन करके अपनी समस्या बता सकते है। सौरभ लूनिया के दल्लीराजहरा के प्रति ईमानदार प्रयास की जनता में सराहना हो रहा व लोगों ने उम्मीद जताई है कि अब दल्लीराजहरा सच में विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा। इस दौरान जिला महामंत्री सौरभ लूनिया के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता महेश पांडे, युवा भाजपा नेता श्याम जायसवाल, पार्षद वार्ड क्रमांक 09 मेवा पटेल, ललित जैन उपस्थित रहे।

 

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!