दल्ली राजहरा शुक्रवार 1 अगस्त 2025 भोज राम साहू 9893765541
31जुलाई को वन परिक्षेत्र कार्यालय दल्लीराजहरा में श्री मूलचंद शर्मा जी (वन परिक्षेत्र अधिकारी दल्लीराजहरा ) का अर्धवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने के अवसर पर बिदाई सह सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में श्रीमान उप वन मंडलाधिकारी दल्ली राजहरा, रोहित चौधरीस.प.अ. कुसुमकसा, अजय अस्टिकर स.प.अ. दल्ली, सुशील चंदेल स.प.अ. मंगलतराई, नीलकण्ड साहू स.प.अ. पटेली, पुतस्व नागवंशी, स.प.अ. घोटिया, कुमारी बाईसेवता, मनीष साहू, हिमांशु यादव, रवि शंकर निषाद वन परिक्षेत्र दल्ली के समस्त अधिकारी कर्मचारी, वन परिक्षेत्र डौन्ड़ी लोहारा से सुजीत रंगारी, राजेश उपाध्याय, प्रताप ठाकुर, रम्मन सिंह ठाकुर, वन परिक्षेत्र डौन्ड़ी से शिव चंद्राकर, राधेश्याम नायक, हिरामन रावटे, जयचंद हिडको उपस्थित रहे ।
समस्त वन परिवार की ओर से श्रीमान मूलचंद शर्मा जी (वनक्षेत्रपाल) को बहुत बहुत बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं ।