छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

देवलाल ठाकुर के नेतृत्व में नगर पालिका अध्यक्ष एवं व्यापारी संघ अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर विभिन्न विषयों पर की चर्चा l

दल्ली राजहरा  गुरुवार 7 अगस्त 2025

भोज राम साहू 9893765541

➡️🔥🌺इन विषयों पर हुई चर्चा 🌺🔥⬅️

👉 बाईपास सड़क के लिए l
👉 नगर के 270 एकड़ भूमि में बसे लोगों को पट्टा देने l
👉 टाउनशिप क्षेत्र में 100 बिस्तर अस्पताल शुरू करने l
👉 कुसुमकसा से जमही मोड़ से बाईपास निर्माण में आ रहे l ग्रामीण लगभग 150 ग्रामीणों को जमीन का मुआवजा देने l

➡️🔹🔸समाचार🔸🔹⬅️

प्रदेश प्रवक्ता भारतीय जनता पार्टी एवं छाया विधायक देवलाल ठाकुर के नेतृत्व में नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू और राजहरा व्यापारी संघ अध्यक्ष गोविंद वाधवानी एवम् प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात कर नगर में केंद्रीय विद्यालय शुरू करने पर उन्हें धन्यवाद देते हुए आभार जताया । साथ ही नगर में निरन्तर हो रही सड़क दुर्घटना को रोकने एवम् यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने बाईपास सड़क के लिए चर्चा की। इसके अलावा 270 एकड़ भूमि में बसे लोगों को पट्टा प्रदान करने , टाउनशिप क्षेत्र में 100 बिस्तर अस्पताल शुरू करने एवम् जमीन की रजिस्ट्री को लेकर भी मुख्यमंत्री से गंभीर चर्चा हुई। नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र में दल्ली राजहरा के 270 एकड़ में बसे लोगों को पट्टा देने वादा की गई थी। इन मुद्दों को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री से चर्चा की और इन भूमि बसे लोगों को उनका मालिकाना हक पट्टा प्रदान की जाए। इसके अलावा टाउनशिप क्षेत्र में 100 बिस्तर अस्पताल शुरू करने की मांग पर भी सीएम से आग्रह किया गया। टाउनशिप क्षेत्र में 100 बिस्तर अस्पताल खुलने से लोगों को आने-जाने में कोई परेशानी नहीं होगी क्योंकि इन स्थानों से रेलवे व् बस स्टैंड की दूरी काफी नजदीक है। वही राजहरा व्यापारी संघ के अध्यक्ष गोविंद वाधवानी ने कहा कि राजहरा व्यापारी संघ ने नगर में केंद्रीय विद्यालय एवं बाईपास सड़क के लिए लंबी लड़ाई लड़ी है। और शासन प्रशासन तक अपनी बात भी रखी। संघ की मांग को शासन ने पूरा भी किया है इसके लिए व्यापारी संघ ने मुख्यमंत्री जिला कलेक्टर एवं बीएससी प्रबंधन को धन्यवाद दी है। श्री वाधवानी ने कहा यह मुलाकात राजहरा के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, और उम्मीद है कि मुख्यमंत्री की सहायता से शहर के निवासियों को इन सुविधाओं का लाभ जल्द ही मिलेगा। मुख्यमंत्री को दल्ली राजहरा आने का निमंत्रण व्यापारी संघ में दिया जिसे उन्होंने स्वीकार किया और जल्द दल्ली राजहरा आने का वादा किया। मुलाकात के दौरान देवलाल ठाकुर,अशोक लोहिया,सतीश काम्बले,महावीर चोपड़ा,रमेश जैन ,रूपलाल साहू मौजूद थे।

➡️🔹🔸बाईपास संबंध में सब इंजीनियर ने कहा🔸🔹⬅️

लोक निर्माण विभाग के सब इंजीनियर चंद्रशेखर पटेल ने बताया कि कुसुमकसा से आगे जमही मोड़ से बायपास का निर्माण गोटूलमुंडा चोरहा पड़ाव तक होना है। जो गुंडराटोला, पुतरवही ,धोबनी(अ),कोकान , चिखली होते हुए गोटूलमुंडा स्कूल के पास निकलेगी। इसमें राजस्व, फॉरेस्ट, एवम् बीएसपी की जमीन आ रही है। सर्वे के बाद कुछ किसानो का जमीन भी अधिग्रहण किया जाना है। लगभग 150 किसानों को मुआवजा दिया जाएगा।

➡️🔹🔸18 किलोमीटर का होगा बायपास सड़क🔸🔹⬅️

शासन् द्वारा प्रस्तावित नया बाईपास सड़क की कुल दूरी 18 किलोमीटर का होगी। इसके लिए बिजली विभाग सर्वे कर पोल शिफ्टिंग का कार्य करेगी वहीं पीएचई डिमांड नोट बनाकर शासन को भेजेगी। इस सड़क की अनुमानित लागत लगभग 90 से 100 करोड़ की होगी।
सड़क दुर्घटनाओं में आयेगी कमी- बाईपास सड़क की बनने से नगर में यातायात का दबाव कम बनेगा। शहर के बीचो बीच चलने वाली भारी वाहनों की संख्या में आयेगी। बस्तर के क्षेत्र से आयरन ओर भरकर आने वाली सभी भारी वाहन दल्ली राजहरा से 5 किलोमीटर पहले बायपास सड़क से कुसुमकसा के आगे जमही के पास निकल जायेगी। इससे सड़क दुर्घटना में कमी आएगी और मौत का आंकड़ा भी कम हो जाएगा।

➡️🔥🌺राजहरा के विकास के लिए राजहरा बचाओ आंदोलन हुआ कारगर साबित l🌺🔥⬅️

राजहरा में हो रही विभिन्न निर्माण का श्रेय राजहरा व्यापारी संघ के अध्यक्ष गोविंद वाधवानी के नेतृत्व में हुए राजहरा बचाओ आंदोलन को जाता है l जिसमें व्यापारी संघ ने पूरे दल्ली राजहरा एवं आसपास के ग्रामीणों को एक मंच में लाकर खड़ा किया था l जिसका मकसद दल्ली राजहरा एवं आसपास के ग्रामीणों का विकास डीएमएफ फ़ंड की राशि को राजहरा एवं आसपास के ग्रामीणों के विकास के लिए लगाने ,केंद्रीय विद्यालय , 100 बिस्तर अस्पताल , बायपास रोड , और 270 एकड़ में निवासरत लोगों को मालिकाना हक देने के लिए उन्हें पट्टा देने जैसे मांग रखे थे l आज केंद्र और राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने से उनकी मांग पूरी हुई l साथ ही विकास कार्य को भी गति मिली है l

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!