विविध

अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाये पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग l :–योगेंद्र सिंह (भाजपा मंडल अध्यक्ष कुसुमकसा)

दल्ली राजहरा शनिवार 16 अगस्त 2025 भोज राम साहू 9893765541

योगेंद्र सिन्हा ( भाजपा मंडल अध्यक्ष कुसुमकसा ) ने बताया कि पूरा देश आजादी का 79 वा जश्न मना रहा है और इधर अवैध शराब की बिक्री जोरो पर चल रही है l मानपुर चौक मे सुबह 06 बजे से रात 12 बजे तक अवैध रूप मे शराब बिक्री जोरो पर है l जिसकी जानकरी दल्ली राजहरा थाना व आबकारी विभाग के अधिकारियो को होने के बाद भी कोई कदम नहीं उठा रहे है l जिसके चलते मानपुर चौक के आसपास रहने वाले और रास्ता चलने वाले आम जनता को बहुत परेशनी होती है l  मानपुर चौक जो की मुख्य मार्ग बस्तर दुर्ग बालोद एवं मानपुर मोहला चौकी राजनंदगांव को जोड़ती है l सरकार के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 930 घोषित की गई है l जिसमे आये दिन शराब के नशे में कुछ लोग गालियाँ देते रहते है l जिससे आसपास के दुकान दारों को परेशनी का सामना करना पड़ता है l 
आबकारी विभाग के मिली भगत से ये अवैध कारोबार जोरों से चल रहा है जिसके बारे मे मण्डल अध्यक्ष योगेंद्र सिन्हा ने जिले के आबकारी विभाग के उच्च अधिकारी से फोन पर बात किया परंतु अधिकारी ने मैं छुट्टी हूं मैं हूं का कर बात को टाल दिया l अवैध शराब विक्रेता हर रोज अवैध रूप से शराब कुसुमकसा भट्टी से ले जाते है l जिसकी पूरी जानकारी देने के बाद भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुआ है l
इधर जिला के कलेक्टर मैडम ने अवैध शराब व रोड एक्सीडेंट पर अंकुश लगाने के लिए नए-नए नियम ला रहे है l ताकि लोगो की जान बच सके और इधर उनके ही कर्मचारियों द्वारा अब अवैध शराब विक्रेताओं को बढ़ावा दे रहे हैं l

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!