छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

ऑपरेशन सिंदूर के सफलता पर कुसुमकसा भाजपा मंडल ने आयोजित किया रक्तदान शिविर

 दल्ली राजहरा

रविवार 25 मई 2025

भोजराम साहू 9893 765541

 

                 🔥 🔅विशेष🔅 🔥

➡️. ऑपरेशन सिंदूर के सफलता पर भारतीय सेवा को सम्मान देने भाजपा मंडल कुसुम कसा ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन l➡️ सभी रक्तदान दात को हेल्मेट और प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित l➡️ रक्तदान शिविर में 170 लोगों ने किया रक्त दान l➡️ शिविर मे 25 महिलाओं ने भी अपना रक्त दान किया l➡️ रक्तदान बहुत पुण्य का काम है रक्तदान से जरूरतमंदो को समय पर रक्त उपलब्ध होता है और रक्त दान करने से शरीर भी स्वस्थ रहता है l :- भोज राज नाग

 

              🔥समाचार 🔥

 

भाजपा मंडल कुसुम कसा ने रक्तदान शिविर का किया भव्य आयोजन सभी रक्तदान दात को हेल्मेट और प्रमाण पत्र देकर किया सम्मान दिनांक 23 /05 /2025 दिन शुक्रवार को ग्राम पंचायत कुसुमकसा में रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन भाजपा मंडल कुसुमकसा के नेतृत्व में किया गया यह कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ हो कार्यक्रम का शुभारंभ विशेष अतिथि जनपद सदस्य श्री मती मंजू बैस सरपंच संघ के अध्यक्ष ममता मंडावी सरपंच बेद बाई पिस्दा भाजपा .मंडल अध्यक्ष योगेन्द सिन्हा माहा मंत्री टिकेन्द् साहू ने भारत माता के छाया चित्र पर दीप प्राज्वालित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस कार्यक्रम में आसपास के सरपंचों का विशेष सहयोग देखने को मिला है l
आसपास के सरपंचों के यथक प्रयासों से रक्तदान शिविर में 170 लोगों ने अपने रक्त का दान किया है जो की बालोद जिला का सबसे बड़ा रक्तदान शिविर मनाया गया है l भाजपा मंडल अध्यक्ष योगेंद्र सिन्हा महामंत्री टिकेन्द्र साहू एव मंडल के समस्त कार्यकर्ता के पहल से यह आयोजन किया गया l रक्तदान का शिविर ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने पर किया गया था l शिविर मे 25 महिलाओं ने भी अपना रक्त दान किया है  l रक्तदान दाता शिक्षक छात्र छात्रा से लेकर आम जनता   ने भी भाग लिए l य़ह एक सफल आयोजन रहा l
इस आयोजन में मुख्य अतिथि इस क्षेत्र का लोकप्रिया सांसद भोजराज नाग जी लोकसभा कांकेर ने अपने उदबोधन मे आयोजक समिति को बधाई देते हुऎ कहा रक्तदान बहुत पुण्य का काम है l रक्तदान से जरूरतमंदो को समय पर रक्त उपलब्ध होता है और रक्त दान करने से शरीर भी स्वस्थ रहता है l विशेष अतिथि के रूप में तुलसी राम कौशिक जी निजी सहायक मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन भाजपा जिला अध्यक्ष चेमन देशमुख ,पूर्व जिला अध्यक्ष पवन साहू जी ,यशवत जैन जी , युवराज लाल निवेन्द्रसिंग टेकाम अध्यक्ष नगर पंचायत डौण्डी लोहार , तोरण लाल साहू अध्यक्ष नगर पालिका दल्ली राजहरा , कुसुम शर्मा जी अध्यक्ष भाजपा मंडल डौण्डीलोहारा कुंती देवांगन अध्यक्ष नगर पंचायत चिखला कसा एव समस्त पार्षद गण संजय बैस जी एव .ग्राम पंचायत गिधाली सरपंच कवल सिंग . ग्राम पंचायत धुर्वा टोला सरपंच अंजू कोसमा हल्धर गोर दीपक साहू सुमित जैन, द्रौपदी साहू दामिनी साहू नाज मेनन,ममता मानकर माधुरी कृपाल, सावित्री सोनी , शिवानी,सुनीता अतिथि रहे l

     तुलसी कौशिक जी (निजी सहायक मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन)

के द्वारा अपने उदबोधन में अपने विचार रखते हुऎ आयोजक समिति भाजपा मंडल कुसुमकसा एव सभी सरपंच गण को बधाई देते हुऎ कहा रक्तदान एक जीवन दान है l रक्तदान बहुत पुण्य का काम है l रक्तदान करने से आत्मविश्वास बढ़ता है l और एक नया जीवन को जीने का अवसर मिलता है l रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ रहता है और मन में खुशी रहती है l हमेशा अवसर मिलने पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए l     पहन कर वहन चलाने से रोड एक्सीडेंट से सुरक्षा मिलेगा और युवा पीढ़ी को नशे के हालात में होने वाला रोड एक्सीडेंट पर गहरी चिंता जताई l

मंडल अध्यक्ष योगेंद्र सिन्हा महामंत्री टिकेन्द्र साहू को ऐसे आयोजन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया और ऐसे अवसर पर मुझे हमेशा आमंत्रित करने को कहा इस आयोजन में विशेष रूप से सहयोग समस्त सरपंच गण एव राम जानकी सेवा समिती पूर्व जनपद सदस्य संजय बैस महामंत्री टिकेन्द्र साहू संतोष जैन जी गौरी शंकर साहू जी मितेन्द्र वैष्णव शाशिकांत निषाद हितेस डोगरे गोविद जी लल्लू टेकाम तौसीन संदीप कुमार साहू संजय साहू निक्की खान डाँ नशीम खान यस कुमार राणा बलवंत साहू शमशेर खान अश्वन साहू हितेश गुप्ता जी गोविद सिन्हा जी लोकश सिन्हा सुखीत भुर्वाय का विशेष सहयोग रहा l

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!