छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ की आमसभा में नई नेतृत्व टीम का गठन, सौरभ लुनिया बने उपाध्यक्ष

रायपुर, 13 नवंबर। छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ की वार्षिक आमसभा बुधवार को रायपुर में हर्षोल्लास के साथ आयोजित की गई। इस महत्वपूर्ण बैठक में संघ के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया, जिसमें पूरे छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के एथलेटिक्स संघों के अध्यक्ष एवं सचिव शामिल हुए। इस आयोजन का उद्देश्य छत्तीसगढ़ में खेल एवं एथलेटिक्स के विकास की नई दिशाओं को निर्धारित करना और संघ के आगामी कार्यों की योजना बनाना था।
बैठक की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ राज्य एथलेटिक्स संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी जी.एस. बामरा ने की। इस अवसर पर बामरा का सम्मान कर उनके खेल एवं एथलेटिक्स क्षेत्र में दिए गए अमूल्य योगदान की सराहना की गई। इसके पश्चात बैठक में विभिन्न जिलों के अध्यक्षों ने अपने अनुभव और सुझाव साझा किए, जिनसे राज्य में खेल की स्थिति को बेहतर बनाने के नए रास्ते खोजने में मदद मिली।
इस आमसभा में प्रमुख रूप से बालोद जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष सौरभ लुनिया को छत्तीसगढ़ राज्य एथलेटिक्स संघ के उपाध्यक्ष के पद पर सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया। बालोद जिले में सौरभ लुनिया के नेतृत्व में खेल एवं एथलेटिक्स के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति देखने को मिली है। उन्होंने जिले के खिलाड़ियों को नई सुविधाओं और अवसरों का लाभ दिलाने के साथ-साथ राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का भरपूर मौका प्रदान किया है।
बालोद जिले में खेल के विकास के लिए जिला प्रशासन, कलेक्टर, और छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से एथलेटिक्स संघ ने उल्लेखनीय प्रयास किए हैं। इससे जिले के युवाओं और खिलाड़ियों में आत्मविश्वास और प्रेरणा का संचार हुआ है। सौरभ लुनिया की नई जिम्मेदारी से न केवल बालोद जिले बल्कि पूरे राज्य के एथलेटिक्स के क्षेत्र में नई संभावनाओं का द्वार खुला है।
कार्यक्रम में दुर्ग जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष और विधायक रिकेश सेन, छत्तीसगढ़ राज्य एथलेटिक्स संघ के सचिव अमरनाथ सिंह, कोषाध्यक्ष जगपाल धालीवाल और संघ के प्रवक्ता हेमंत परिहार सहित 30 जिलों के एथलेटिक्स संघों के अध्यक्षों की उपस्थिति ने आयोजन को गरिमामयी बना दिया।
सौरभ लुनिया के उपाध्यक्ष बनने से बालोद जिले के खिलाड़ियों में विकास की नई उम्मीदें जागृत हुई हैं। एथलेटिक्स संघ ने यह संकल्प लिया है कि छत्तीसगढ़ के हर जिले में खेल को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे और खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मंच पर राज्य का गौरव बढ़ाने का अवसर मिलेगा।
आमसभा का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें सभी पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ राज्य के खेल के उज्ज्वल भविष्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।