दल्ली राजहरा शनिवार 9 अगस्त 2025 भोज राम साहू 9893765541
दल्ली राजहरा के शहीद अस्पताल के स्टाफ साक्षी गुप्ता ने बताया कि भारतीय संस्कृति और परंपरा के भाई और बहनों के आपसी प्रेम और समर्पण की त्यौहार रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आज अस्पताल में भर्ती हुए मरीज को शहीद अस्पताल की नर्सिंग बहनों के द्वारा अशोक, कुसुम, जामुन, सीताफल, राजमा, बरबट्टी बीज, आदि बीजों से बनी बांधी राखी गई l
राखी भी किसी कॉस्मेटिक या दुकान से ना खरीद कर विशेष तौर पर पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए इन नर्स दीदीयों के द्वारा विभिन्न प्रकार के प्राकृतिक बीजों से तैयार किया गया है l
बीजो से तैयार किए गए राखी के संबंध में नर्स दीदीयों ने बताया कि इस राखी को पहनने के बाद इसे इसका बीज को नरम मिट्टी पर डाल देने से एक यादगार रूप से पौधा अंकुरित होगा l जिसे यादगार रूप में कहीं पर भी लगाया जा सकता है l जिससे पौधा बड़ा होकर पर्यावरण के लिए लाभप्रद होगा l
नर्स दीदियों ने पुरुष मरीजों को रखी बांधकर एवं मुँह मिठा करवा कर समाज मे नशाखोरी भी कम करने नशा पान छोड़ने का भी वचन लिया ।