छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
शासकीय नेमीचंद जैन महाविद्यालय दल्लीराजहरा में NEP प्रथम सेमेस्टर का दीक्षारंभ कार्यक्रम संपन्न l

दल्ली राजहरा बुधवार 30 जुलाई 2025 भोज राम साहू 989376554
शासकीय नेमीचंद जैन महाविद्यालय दल्लीराजहरा, जिला बालोद (छ.ग.) में 29 जुलाई 2025 को NEP प्रथम सेमेस्टर का दीक्षारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कविता सिंह ने किया व कार्यक्रम का निर्वाहन NEP समिति प्रकोष्ठ डॉ. धर्मेन्द्र सिंह (संयोजक), डॉ. सरिता स्वामी (सदस्य) एवं श्रीमती यामिनी देवी (सदस्य) द्वारा किया गया। कार्यक्रम के प्रथम सत्र का शुभारंभ मां सरस्वती व छत्तीसगढ़ महतारी के पूजन अर्चन से किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के समस्त अधिकारियों की उपस्थिति रही । महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों तथा पालकों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया । नवप्रवेशित बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया तथा चुने गए NEP एम्बेस्डर विद्यार्थियों का प्राचार्य द्वारा बैंच तथा तिलक लगाकर स्वागत किया गया। प्राध्यापक डॉ. सरिता स्वामी द्वारा संविधान की प्रस्तावना का वाचन एवं शपथ कराया गया । तपश्चात् प्राचार्य डॉ. कविता सिंह ने अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए विद्यार्थियों को भविष्य में NEP के फायदे से अवगत कराया। प्रथम सत्र के अंतिम चरण में डॉ. धर्मेन्द्र सिंह, सहा. प्राध्यापक-वाणिज्य द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। मंच संचालन डॉ. प्रवीण गुप्ता द्वारा किया गया । विद्यार्थियों एवं पालकों के लिए स्वल्पाहार की भी व्यवस्था की गई थी।