विविध

दल्ली राजहरा में आयरन ओर गोल्ड कप ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 22 फरवरी से 28 फरवरी 2025 तक होगा l

दल्ली राजहरा

मंगलवार 18 फरवरी 2025

भोजराम साहू 9893765541

लौह नगरी दल्ली राजहरा मे राजहरा माइंस फुटबॉल क्लब आईओसी राजहरा के तत्वाधान में आयरन ओर गोल्ड कप ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का आयोजन 22 फरवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक किया जा रहा है l इस टूर्नामेंट का प्रायोजक सी यस आर आईओसी दल्ली राजहरा हैं l

यह आयोजन दल्ली राजहरा के पंडित जवाहरलाल नेहरू फुटबॉल स्टेडियम में 20 फरवरी से 28 फरवरी के बीच होगा l यह टूर्नामेंट रात्रि कालीन होगा

प्रतिदिन दो मैच होंगे पहला मैच शाम 5:00 बजे से 7:00 तक एवं दूसरा मैच रात शाम 7:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक होंगे l फुटबॉल प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 150000 रुपए तथा द्वितीय पुरस्कार एक लाख रुपया रखी गई है l

टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए 7 टीम अन्य प्रदेश से आ रहे हैं l राजहरा माइंस की टीम को जोड़कर कुल 8 टीमों के बीच में मुकाबला होगा l कार्यक्रम का उद्घाटन मैच 20 फरवरी को खेला जाएगा l जिसमें मुख्य अतिथि विपिन गिरी (कार्यपालक निदेशक ) होंगे l

टूर्नामेंट में हिस्सा लेने जो 7 टीम बाहर से आएंगे ,वह होगी !

(1) एस टी एफ सी कश्मीर – कश्मीर

(2) राजहरा माइंस फुटबॉल क्लब -दल्ली राजहरा

(3) केरला यूनाइटेड — केरला

(4) डब्लू सी आर रेलवे _ जबलपुर

(5) यूनियन बैंक — मुंबई

(6) सेंट्रल एक्सिस — चेन्नई

(7) बी एन आर रेलवे — कोलकाता और

(8) रब्बानी फुटबॉल क्लब नागपुर l

राजहरा खदान समूह के जी एम इंचार्ज जयप्रकाश ने पूरे दल्ली राजहरा वासीयो को रात्रकालीन फुटबॉल के आनंद लेने के लिए आमंत्रित किया है l

प्रेस वार्ता में जी एम इंचार्ज जयप्रकाश , राजेंद्र बेहरा , गौतम बेहरा , मुकुल वर्मा , श्रीनाथ नायडू एवं विजय भंज के अलावा दल्ली राजहरा के पत्रकार गण उपस्थित थे l

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!