छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
परक्षेत्रीय साहू समाज 256 चौक का अध्यक्ष बने राजेश्वरी साहू ,उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली हेमंत सोनबोईर और मनीषा साहू को l

दल्ली राजहरा शुक्रवार 12 सितंबर 2025 भोजराम साहू 98937 65541
छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के अंतर्गत ग्रामीण, परिक्षेत्र एवं तहसील इकाइयों का पुनर्गठन व निर्वाचन निर्धारित किया गया है।

जिसमें ग्रामीण इकाई का गठन 03 से 15 सितम्बर 2025, परिक्षेत्र इकाई का 21 से 24 सितम्बर 2025 तथा तहसील इकाई का 30 सितम्बर से 03 अक्टूबर 2025 तक सम्पन्न करने के लिए निर्देशित किया गया है l

इसी तारतम्य में आज तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा से सम्बन्ध 256 कालोनी परिक्षेत्रिय साहू समाज, दल्ली राजहंरा का नई कार्यकारिणी का गठन चुनाव प्रवेक्षक गण श्री रेखु राम साहू (उपाध्यक्ष )और श्रीमती दामिनी साहू (महिला अध्यक्ष) के उपस्थिति में सर्वसम्मति से किया गया l

जिसमे अध्यक्ष – राजेश्वरी साहू
उपाध्यक्ष – हेमंत सोनबोइर (पु. )
उपाध्यक्ष – मनीषा साहू ( म. )
संगठन सचिव – राजकिशोर साहू ( पु .)संगठन सचिव – नम्रता साहू ( म.)निर्वाचित हुए l
सचिव – दिनेश साहू
कोषाध्यक्ष – राज कुमार साहू
मनोनीत हुए l
सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी को तहसील साहू संघ अध्यक्ष यूवराज साहू ने हार्दिक बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं दी है