खेल जगतछत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोद

लौह नगरी दल्ली राजहरा के राजहरा क्लब के खिलाड़ी बालिकाओं के द्वारा सिंगल एवं डबल में जीत दर्ज कर किया गोल्ड मैडल हासिल l

दल्ली राजहरा

मंगलवार 10 दिसंबर 2024

भोज राम साहू 9893765541

विशेष

बालिकाओं ने 9 से 18 वर्ष वर्ग के सिंगल एवं डबल्स दोनों में जीत दर्ज की l

खेल एवं युवा कल्याण विभाग बालोद के द्वारा जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता 2025 का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल मैदान में किया गया था l जिसमें लौह नगरी दल्ली राजहरा के राजहरा क्लब के खिलाड़ी बालिकाओं के द्वारा बैडमिंटन के 9 से 18 वर्ष के वर्ग में सिंगल एवं डबल दोनों में जीत कर लौह नगरी दल्ली राजहरा का नाम रोशन किया है l बैडमिंटन प्रतियोगिता में आस्था जैन पिता प्रेमचंद जैन मां नीता जैन ने 9 से 18 वर्ष की एकल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वहीं कुमारी कोमल कुकरेजा पिता अनिल कुकरेजा मां सरिता कुकरेजा एवं तनिष्का भोयर पिता छत्रपाल सिंह भोयर एवं मां पूनम भोयर ने संयुक्त रूप से डबल्स में प्रथम स्थान प्राप्त किया हैl तीनों खिलाड़ियों का ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में जीत हासिल करने पर जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ था जहां इन्होंने अपना वर्चस्व कायम रखा l

 

खिलाड़ियों ने कहा कि हमारी जीत का श्रेय हमारे कोच अमित बादल तिवारी सर के कुशल मार्गदर्शन को जाता है l कोच बादल तिवारी ने कहा कि तीनों बच्चे विगत तीन-चार वर्षो से पूरी लगन के साथ अभ्यास करते हैं जिसका परिणाम स्वरुप तीनों जिलास्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल कर पाए हैं l अभी आगे प्रतियोगिता के लिए इनका चयन हुआ है मुझे पूरा विश्वास है कि यह तीनों बच्चे अपना वर्चस्व कायम रखेंगे l मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं l वहीं राजहरा क्लब के सभी सदस्यों ने इन बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की है l

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!