छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
दल्लीराजहरा से पंजाब तक सायकिल से नशा मुक्ति अभियान का संदेश लेकर वापस लौटे तुलसी राम साहू का किया सम्मान..!

दल्ली राजहरा मंगलवार 15 जुलाई 2025
भोज राम साहू 9893 765541
बालोद के दल्लीराजहरा से पंजाब तक सायकिल यात्रा के माध्यम से नशा मुक्ति अभियान का संदेश लेकर वार्ड क्रमांक 14 से पंजाब तक की यात्रा प्रतिदिन 150 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए वापिस दल्लीराजहरा वार्ड क्रमांक 14 कच्चे दफाई पहुंचे।तुलसी राम साहू ने लगभग 5000 किलोमीटर तक तक की यात्रा पूर्ण की और वापस जहां से यात्रा प्रारम्भ किया वहां वापस सकुशल वापस लौटे।
उनके वापस लौटने पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लेबर काॅलोनी केम्प 1राजहरा के छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों के द्वारा उनका स्वागत कर उनके हौसले को बुलंद करने का प्रयास किया गया। प्रधानपाठक श्रीमती दीप्ति पाण्डेय ने साल श्रीफल तिलक और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।
तुलसी राम साहू ने कहा कि सभी छात्र छात्राओं एवं नवयुवकों को नशा से दूर रहने का संदेश दिया। नशा से शारीरिक मानसिक आर्थिक के साथ-साथ परिवार व समाज के पतन का कारण बताया और उज्जवल भविष्य के लिए नशा से दूर रहने की अपील की।
इस अवसर पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लेबर काॅलोनी केम्प 1राजहरा के प्रधानपाठक श्रीमती दीप्ति पाण्डेय, ममता घराना, खिलेश्वरी साहू, वंदना साहू, पी.एस कोरेटी , घनश्याम साहू, दिनेश निषाद, सदाराम भुआर्य, ग्रीन कमांडो टीम उपस्थित रहे।