छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

भारतीय रेडक्रास सोसायटी के द्वारा सेवा पखवाड़ा के तहत एक साथ 178 स्कूलों एवं 16 कॉलेज में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

दल्ली राजहरा रविवार 21 सितंबर 2025 भोज राम साहू 9893765541

भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा बालोद के जूनियर रेडक्रॉस द्वारा शनिवार को जिले के समस्त हाई, हायर सेकेण्डरी स्कूलों एवं महाविद्यालय में सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता ही सेवा थीम पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। राज्य चेयरमैन रेडक्रॉस तोमन साहु, जिला चेयरमैन डॉ प्रदीप जैन के निर्देशानुसार एवं जिला शिक्षा अधिकारी योगदास साहू व डॉक्टर जे एल उइके के मार्गदर्शन में जूनियर रेडक्रास के बच्चों ने अपने संस्था में सफाई अभियान चलाया ।

इस अवसर पर डॉ जे एल उइके ने बताया की स्वच्छ शरीर पर स्वस्थ मन का वास होता है इसलिए हम सभी अपने आसपास स्वच्छ रखकर विभिन्न बीमारियों से बच सकते हैं। जूनियर रेडक्रास के बच्चों ने अपने गांव में सफाई अभियान चलाकर आसपास साफ सुथरा रखने के लिए लोगों से अपील किये एवं कचरा को निश्चित स्थान पर ही डालने के लिए भी कहा,एवं बच्चों द्वारा आसपास की सफाई घर के सामने नाली की सफाई व अन्य सफाई कामों के लिए स्थानीय शासन के भरोसे न बैठकर हम सभी को सप्ताह में 2 घंटे समय निकालकर सफाई अभियान चलाना चाहिए, जिससे हम सब स्वास्थ्य रहेंगे।

 

 स्वच्छता अभियान सर्व प्राचार्य, रेडक्रॉस प्रभारी के सहयोग से सफल रहा। एक साथ एक ही समय पर 178 स्कूलों एवं 16 कॉलेज में इस स्वच्छता अभियान के द्वारा लोगों को अपने आसपास स्वच्छ रखने का संदेश दिया गया।

स्वच्छता कार्यक्रम में सम्मिलित स्कूलों में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिखली से चंद्रशेखर पवार, कोबा रोहित देशमुख, संजारी रीमा साहू शिवेंद्र बहादुर ,बड़गांव कदंबिनी यादव ,पटेली मनीषा सिंह, बालक डोडी लोहारा सौरभ शर्मा, ऐनुका सार्वा, राणा खुज्जी रॉकी सर, महाविद्यालय गुंडरदेही डॉ अभिषेक पटेल ,बालोद डॉ तुलाराम ठाकुर, दल्ली राजहरा श्रीमती जॉन, कन्या बालोद दीपाली ठाकुर, एवं अन्य संस्थाओं द्वारा स्वच्छता अभियान में सहभागिता दी गयी।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!