छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
भारतीय रेडक्रास सोसायटी के द्वारा सेवा पखवाड़ा के तहत एक साथ 178 स्कूलों एवं 16 कॉलेज में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

दल्ली राजहरा रविवार 21 सितंबर 2025 भोज राम साहू 9893765541
भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा बालोद के जूनियर रेडक्रॉस द्वारा शनिवार को जिले के समस्त हाई, हायर सेकेण्डरी स्कूलों एवं महाविद्यालय में सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता ही सेवा थीम पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। राज्य चेयरमैन रेडक्रॉस तोमन साहु, जिला चेयरमैन डॉ प्रदीप जैन के निर्देशानुसार एवं जिला शिक्षा अधिकारी योगदास साहू व डॉक्टर जे एल उइके के मार्गदर्शन में जूनियर रेडक्रास के बच्चों ने अपने संस्था में सफाई अभियान चलाया ।
इस अवसर पर डॉ जे एल उइके ने बताया की स्वच्छ शरीर पर स्वस्थ मन का वास होता है इसलिए हम सभी अपने आसपास स्वच्छ रखकर विभिन्न बीमारियों से बच सकते हैं। जूनियर रेडक्रास के बच्चों ने अपने गांव में सफाई अभियान चलाकर आसपास साफ सुथरा रखने के लिए लोगों से अपील किये एवं कचरा को निश्चित स्थान पर ही डालने के लिए भी कहा,एवं बच्चों द्वारा आसपास की सफाई घर के सामने नाली की सफाई व अन्य सफाई कामों के लिए स्थानीय शासन के भरोसे न बैठकर हम सभी को सप्ताह में 2 घंटे समय निकालकर सफाई अभियान चलाना चाहिए, जिससे हम सब स्वास्थ्य रहेंगे।