छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दल्ली राजहरा में तीन दिवसीय विज्ञान एवं गणित मेला का आयोजन हुआ संपन्न l

दल्ली राजहरा सोमवार 21 सितंबर 2025 भोज राम साहू 9893765541

स्थानीय विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दल्ली राजहरा में दिनांक 19 सितंबर 2025 से 21 दिसंबर 2025 तक तीन दिवसीय विभाग स्तरीय विज्ञान एवं गणित मेला का आयोजन किया गया। 19 सितंबर 2025 को तीन दिवसीय विभाग स्तरीय विज्ञान एवं गणित मेला का उद्घाटन किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री देवलाल जी ठाकुर, विशेष अतिथि के रूप में श्री कुशल जी कथूरिया एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री एम शेखर रेड्डी जी ने किया। अतिथियों के द्वारा मां भारती, मां सरस्वती एवं परमपवित्र ओम के छायाचित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पूजन करते हुए कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया।

इस कार्यक्रम में कुसुमकसा, गुरुर, डौण्डीलोहारा, खैरागढ़, गंडई, डोंगरगढ़, डोंगरगांव एवं दल्ली राजहरा जैसे विभिन्न स्थानों के विद्यालय से विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस विज्ञान एवं गणित मेला में विज्ञान प्रश्नमंच, गणित प्रशनमंच, विज्ञान गणित प्रदर्श, विज्ञान प्रयोगात्मक प्रदर्श, विज्ञान पत्र वाचन जैसे प्रतियोगिताएं हुई।

21 सितंबर 2025 को कार्यक्रम का समापन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा के सम्माननीय अध्यक्ष महोदय श्री तोरण लाल साहू जी, विशेष अतिथि के रूप में सरस्वती शिशु मंदिर दल्ली राजहरा के सम्माननीय अध्यक्ष महोदय श्री धरम चंद जी जैन ने अपनी गौरवमयी उपस्थिति प्रदान की एवं अपने कर कमलों से विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।
 कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुप्रिया ठाकुर एवं द्वादश के भैया प्रकाश चंद्र ने किया एवं आभार श्रीमती किशन साहू ने किया। कार्यक्रम में श्री महेंद्र भाई पटेल, श्री राजेंद्र राठी, श्री कन्हैयालाल कुकरेजा, श्री ताम सिंह पारकर, श्रीमती देवंतीन पारकर, श्री प्रेमलाल सहरिया, श्री भूपेंद्र तिवारी, श्री राधेलाल निर्मलकर, श्री राजकुमार सार्वा, श्री लोकेश रावटे, श्री अनिल यादव, हेमंत साहू, श्रीमती सुप्रिया ठाकुर, श्रीमती मनमीत कौर, श्रीमती दुखम नारनवरे, श्रीमती योगिता बोदेलकर, श्रीमती आशा गजभिए, कुमारी पूनम कुशवाहा, कुमारी प्रतिभा, एवं उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम की जानकारी विद्यालय के प्रचार प्रसार प्रमुख श्री प्रवीण कुमार साहू ने दिया।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!