छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

दल्ली राजहरा में कच्छ कड़वा पाटीदार एवं गुजराती समाज द्वारा लगातार 53 वे साल गरबा का आयोजन l

दल्ली राजहरा मंगलवार 23 सितंबर 2025 भोजराम साहू 9893765541

दल्लीराजहरा शहर में गुजराती समाज जो कि वर्षो से चली आ रही माँ दुर्गा के आराधना के उत्सव गरबा का आयोजन  1972 से निरन्तर किया जा रहा है जिसका इस साल 53 वर्ष पूर्ण हो चुके है। समाज द्वारा आयोजित गरबा की विशेषता इसकी पारम्परिक एवं शालीनता से गरबा का आयोजन है जो कि क्लब संस्कृति से बिल्कुल ही भिन्नं है। यहां पर सभी पुरुष, महिलाएं एवम बच्चे पारम्परिक रूप से गरबा का आनंद लेते है जहां पर अन्य समाज के मित्रगण भी परिवार सहित आते है वह भी इस आयोजन को कहीं और से बेहतर बताते है। उन्हें यहां जो परम्परा, एवं सभ्यता का जो संम्मान यहां दिखता है वह कही और नजर नही आता है।

समाज प्रमुख महेंद्र भाई पटेल एवं भरत भाई पटेल ने बताया कि निरन्तर हमारे समाज के लोगो की पलायन की वजह से कम होती जा रही है लेकिन आने वाली पीढ़ी अपनी जड़ों से जुड़ी रहे इसलिये वह गरबा के आयोजन को लगातार 53 वर्षो से कर रहे है।

गरबा आयोजन समिति ने नगर के माता एवं बहनों को इस गरबा में सम्मिलित होने के लिए आग्रह किया है l यदि आप भी सम्मिलित होना चाहते हैं तो चिखलाकसा दल्ली राजहरा के मुख्य मार्ग पर माथुर टॉकीज के सामने उत्तम टिंबर  वार्ड नंबर 2 चिखलाकसा में  रात्रि 8:30 बजे से 10:30 बजे तक आकर सम्मिलित हो सकते हैं  l गरबा का भव्य   आयोजन  नवरात्रि के प्रथम दिन  प्रारंभ होकर से दशहरा पर समाप्त होता है l

 

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!