भारत सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय कें अंतर्गत चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत् आज विद्यालय में सर्वप्रथम प्रार्थना सभा में ‘स्वच्छता शपथ‘ बच्चों सहित शिक्षकों को दिलाकर आगामी चार दिनों तक चलने वाले स्वच्छता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
विद्यालय के प्राचार्य श्री जी. व्ही. राजशेखर राव ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आज प्रथम दिवस विद्यालय के कक्षा तीसरी से बारहवीं तक के बच्चों के लिए स्वच्छता एवं हरियाली पर स्लोगन चित्रकला एवं पोस्टर मंेकिंग का कार्यक्रम आयोजित किंया गया। जिसमेें सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं दूसरी ओर विद्यालय के मल्टीपरपस हाँल में छठवीं से लेकर बारहवीं तक के बच्चों के लिए ‘स्वच्छता‘ पर भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया ।
जिसमें बच्चों ने देश के सभी निजी एवं सार्वजनिक स्थलों पर हम किस तरह से प्रयास कर सफाई व्यवस्था दुरूस्त कर सकते है। इस पर बच्चों ने स्वविवेक एवं स्वप्रेरणा से बहुुत अच्छे सुझाव दियें। साथ ही साफ सफाई के लिए दूसरों को भी प्रेरित करने की बात कही।
श्री राव ने आगे यह भी बताया कि विद्यालय के सभी स्थानों में सफाई अभियान कल से प्रारंभ किया जायेगा। जिसके अंतर्गत विद्यालय के शौचालय, बगीचा एवं खेल मैदान की सफाई की जायेगी। जिसमें सर्वप्रथम सफाई का कार्य स्वयं मेंरे द्वारा प्रारंभ किया जायेगा। जिसमें विद्यालयीन शिक्षक सहित बच्चें भी अपनी सहभागीता देंगे।
यह अभियान विद्यालय में 27 सितम्बर 2025 तक चलाया जायेगा।