छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
“आपातकाल के काले अध्याय का 50 वर्ष ” पूर्ण होने पर भाजपा मंडल डौंडी में संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजन l

दल्ली राजहरा शुक्रवार 27 जून 2025
भोज राम साहू 9893765541

कांग्रेस द्वारा 25 जून 1975 को देश भर में थोपे गये आपातकाल जिसमें कांग्रेस पार्टी के तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के द्वारा लोकतंत्र को कुचलकर आपातकाल के काले अध्याय को देशवासियों पर थोपा गया ,इस विषय पर गुरुवार को पुलिस ग्राउंड सामुदायिक भवन में 26 जून 2025 दिन गुरुवार को मंडल स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया l

जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में श्री श्याम जायसवाल जी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रमुख वक्ता श्याम जायसवाल ने कहा कि25 जून 1975 को इंदिरा गांधी के द्वारा लगाए गए आपातकाल लागू कर देश भर में डर का माहौल बना कर जो भी आपातकाल का विरोध किया उनको जेलों में डालकर नजर बंद करने का काम किया गया था जिसमें देश विपक्षी पार्टी के नेताओं, पत्रकारों को नजर बंद , जबरदस्ती नसबंदी कराया जिसका विरोध विपक्षी नेताओं ने किया । प्रेस समाचार के बिजली काट दी गई एवं कांग्रेस की षड्यंत्र कारी राजनीति के खिलाफ कुछ भी छापने से दबाव बनाकर मना कर दिया गया ।आपातकाल काल संगोष्ठी कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष डॉ. रुपेश कुमार नायक ने भी अपने स्वागत भाषण में आपातकाल की 50 वर्ष पूर्ण होने पर अपने विचार रखें, एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष मुकेश कोड़ों ने भी आपातकाल पर अपने विचार रखें l





