छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के ग्राम इकाई में सभा लगाकर नियोगी जी को याद किया जा रहा है

दल्ली राजहरा शुक्रवार 26 सितंबर 2025 भोजराम साहू 9893 765541

छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक जनक लाल ठाकुर शहादत दिवस की तैयारी गांव गांव जाकर कर रहे है, शहीद शंकर गुहा नियोगी जी का इस वर्ष 34 वां शहादत दिवस छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ, और छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा माना रहे है, इस संबंध में मोर्चा के कार्यकर्ता ,मोर्चा के ग्राम इकाई में जाकर हाट बाजार और गांव में सभा लगाकर नियोगी जी के संघर्ष के बारे में,उनके विचारों और एतिहासिक गाथा के बारे में लगातार कार्यक्रम कर रहे है उनको याद किया जा रहा है, मोर्चा के सभी ग्राम इकाई में कार्यक्रम किया रहा है, जनक लाल ठाकुर ने नियोगी जी के संघर्ष जीवन में बारे में इतिहास बताया l

कैसे उन्होंने पश्चिम बंगाल के छोटे से गांव से निकल इतना दूर दल्ली राजहरा में मजदूर आंदोलन को शुरू किया 1977 से शुरू यह आंदोलन अभी तक जारी है उनके सिपाहियों के द्वारा, सरकार और शासन प्रशासन के दमनकारी नीतियों का विरोध करते हुए उन्होंने 10000 मजदूर के साथ मिलकर व्यापक स्तर पर राज्य और केंद्र के सरकार को घुटने पर लाकर खड़ा कर दिया, जब उस समय की सरकार नियोगी जी विचारों से लड़ नहीं पाया तब उन्होंने रात में अकेले पाकर नियोगी जी की हत्या भिलाई में कर दिया गया l






