छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
मनोज दुबे (उपा.न.पा.दल्ली राजहरा )ने भोज राज नाग ( कांकेर लोकसभा सांसद ) से डीएमएफ मद से वेंटिलेटर एंबुलेंस दिलाने की मांग की l

दल्ली राजहरा रविवार 28 सितंबर 2025 भोजराम साहू 9893765541
मनोज दुबे उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद दल्ली राजहर ने भोजराज नाग सांसद कांकेर लोकसभा क्षेत्र को दल्ली राजहरा नगर पालिका क्षेत्र के लिए खनिज न्यास निधि से लाइफ केयर एंबुलेंस( वेंटिलेटर एंबुलेंस) दिलवाने के विषय में ज्ञापन सौपा है जिसमें लिखा है कि हमारे दल्ली राजहरा में आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं की आवश्यकता को देखते हुए, वेंटिलेटर एंबुलेंस की मांग करना अत्यंत आवश्यक है। क्योंकि यहां के सरकारी अस्पतालों में इस तरह की एम्बुलेंस की कमी है l
वेंटिलेटर एंबुलेंस वे एंबुलेंस होती हैं जिनमें वेंटिलेटर की सुविधा होती है, जिससे मरीजों को आपातकालीन स्थिति में सांस लेने में मदद मिलती है। इन एंबुलेंसों की मांग बढ़ रही है, खासकर कोविड-19 महामारी के दौरान और उसके बाद भी। इस तरह की एंबुलेंस की मदद से मरीजों की जान बचाई जा सकती है l
किसी भी आपातकाल स्थिति में दल्ली राजहरा से बाहर मरीज को ले जाने हेतु इस प्रकार की कोई भी सुविधा दल्ली राजहरा में उपलब्ध नहीं है जिसके कारण कई लोगों को अपनी जान गवाना पड़ा हैl