छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
भारतीय रेडक्रास सोसायटी के प्रबंधन समिति की बैठक जिला कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा के अध्यक्षता में हुई संपन्न ।

दल्ली राजहरा गुरुवार 28 अगस्त 2025 भोजराम साहू 9893765541


भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा बालोद के प्रबंध समिति की बैठक दिनांक 28.08.2025 को जिला अस्पताल बालोद में आदरणीय कलेक्टर मैडम दिव्या उमेश मिश्रा के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस बैठक में प्रबंध समिति के सदस्यों के साथ विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गईl

👉 1. जिसमें सदस्यता अभियान पर चर्चा पर अध्यक्ष एवं सदस्यों के द्वारा सुझाव आया कि सभी सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों, अनुविभागीय अधिकारियों, सभी पंचायत प्रतिनिधियों को रेडक्रास सदस्यता दिलाने पर जोर दिया गया।
👉2.अध्यक्ष महोदय जी द्वारा प्रत्येक कार्य के लिए अलग से अनुमानित बजट बनाकर प्रस्तुत करने का सुझाव दिया गया।
👉 3.प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन प्रत्येक महाविद्यालय, स्कूलों एवं दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्र में जहां पर अक्सर दुर्घटनाएं होती है ,ऐसे जगहों पर प्रशिक्षण दिये जाने हेतु जिला संगठक को आदेशित किया गया।
👉 4.जूनियर रेडक्रॉस के अंतर्गत जिले के समस्त शैक्षणिक संस्थाओ का पंजीयन कराने पर जोर दिया गया l

👉 5. डीईओ,और सभी बीईओ को आत्मानंद स्कूल को भी रेडक्रास की गतिविधियों से जोड़ने की सलाह दी गई।
👉6. रेडक्रास की गतिविधियां बढ़ाने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास द्वारा छोटी-छोटी गतिविधियों से रेडक्रॉस को जन जन तक पहुंचाने हेतु सुझाव दिया गया।
👉 7. कोई भी संस्था सीएमएचओ बालोद के अनुमति बिना कहीं भी रक्तदान शिविर नहीं लगाने का निर्देश दिया गया ।
👉8.जिला स्तरीय मेगा स्वास्थ्य शिविर रेडक्रास के बैनर तले सार्वजनिक उपक्रमों के साथ मिलकर आयोजित करने का सुझाव प्राप्त हुआ।
👉9. सी.एस. आर और रेडक्रास की बैठक करने की बात कही गई l





