अनिल कुमार यादव ( महासचिव छत्तीसगढ़ राज्य खदान श्रमिक संघ दल्ली राजहरा ) चंडीगढ़ में आयोजित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 25 वा महाधिवेशन में हुए सम्मिलित l
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 25 वा पार्टी महाधिवेशन का आयोजन 21 से 25 सितंबर चंडीगढ़ (पंजाब ) सफलतापूर्वक संपन्न हुआ l इस महाधिवेशन में देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से हजारों से अधिक संख्या में प्रतिनिधियों ने भाग लिया l जिनमे छत्तीसगढ़ खदान श्रमिक संघ दल्ली राजहरा के महासचिव अनिल कुमार यादव भी सम्मिलित हुए l अनिल यादव ने कहा हाल ही में आई भीषण बाढ़ के बावजूद रैली में अद्वितीय उत्सव और संकल्प दिखाई दिया जो पार्टी कार्यकर्ताओं की प्रतिबद्धता और जनता के भरोसे का प्रतीक था l महाधिवेशन ने नई राष्ट्रीय परिषद का चुनाव किया l जिनमें 125 सदस्य और 13 उम्मीदवार सदस्य शामिल है l पहली बैठक में 31 सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी और 11 सदस्यीय राष्ट्रीय सचिव मंडल चुना गया l
डी.राजा को पुनः सर्वसम्मति से महासचिव चुना गया और इस महाधिवेशन ने नेतृत्व में पीढ़ी का बदलाव भी दर्ज किया गया l भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पुन: र्निर्वाचित महासचिव डी. राजा ने कहा भारती कम्युनिस्ट पार्टी एक अखिल भारतीय पार्टी है जो देश भर के लोगों की आवाज बुलंद करने और उन्हें संगठित करने में सक्षम है l डी. राजा ने महाधिवेशन का औपचारिक उद्घाटन किया और पंजाब इकाई की मेजबानी व आत्मीयता की सराहना की l
दल्ली राजहरा में कम्युनिस्ट पार्टी छत्तीसगढ़ राज्य खदान श्रमिक संघ के महासचिव अनिल कुमार यादव निरंतर अपने प्रयासों से हर श्रमिक की आवाज बनकर लोगों के हौसलों को बुलंद कर रहे हैं l ताकि आगे भविष्य में खदान श्रमिक को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो और आगे भी उनके हित में निरंतर कार्य करते रहने का आश्वासन दिया l
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य खदान श्रमिक संघ अध्यक्ष राजेन्द्र बेहरा, कार्यकारी अध्यक्ष अजय नारायण मिश्रा, कार्यालय सचिव-गौतम बेरा, संगठन सचिव-राजेश मीणा, उपाध्यक्ष-दीपक पटनायक, सचिव – निशांत सूर्यवंशी, कोषाध्यक्ष – नशीम कुरैशी, प्रभात कुमार सहित संघ के सैकड़ों सदस्यों ने बधाई और शुभकामनाएं दी l