छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

अंसारी कंस्ट्रक्शन कंपनी निविदा शर्तों का नहीं कर रहा है पालन ड्राइवरों ने छत्तीसगढ़ राज्य खदान श्रमिक संघ के बैनर तले महाप्रबंधक प्रभारी को सौपा ज्ञापन !

दल्ली राजहरा सोमवार 13 अक्टूबर 2025  भोजराम साहू 9893765541

बीएसपी  में  अंसारी कंस्ट्रक्शन कंपनी के अंतरगत  दल्ली माइंस फील्ड गैरेज के 18 ड्राइवर और राजहरा माइंस सेंट्रल गैरेज के 10 ड्राइवर कुल 28 ड्राइवरो का ठेका लिया गया है l निविदा में बीएसपी के द्वारा जो शर्तें दर्शाया गया है उसका पालन ठेका कंपनी नहीं कर रही  है l ड्राइवर को  ठेका कंपनी के द्वारा जो सुविधा दी जानी चहिए  वह न मिलने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है  l सभी ड्राइवर 6 महीने से बिना सुरक्षा जूता के काम कर रहे हैं अभी तक उनको जूता नहीं दिया गया है l राष्ट्रीय अवकाश का पेमेंट रोका गया और ड्राइवर को इपीएफ पासबुक में जून 2025 का पेमेंट नहीं दिया गया है l

 

यह सभी समस्या के निवारण के लिए ड्राइवरो के द्वारा महाप्रबंधक दल्ली माइंस विपिन कुमार को आवेदन दिया गया और जल्द से जल्द इस समस्या का निवारण करने का अनुरोध किया गया है l

इस अवसर पर 28 ड्राइवर के साथ छत्तीसगढ़ राज्य खदान श्रमिक संघ के अध्यक्ष राजेंद्र बेहरा उपस्थित थे l राजेंद्र बेहरा ने कहा ड्राइवर श्रमिकों की सुविधाओं के लिए कंपनी को जल्द से जल्द कदम उठाना होगा और किसी भी समस्या के लिए हमेशा संघ का सहयोग मिलते रहने का आश्वासन दिया है l इस मौके पर 28 ड्राइवर इन्द्र पाल सिग ,देवराम साहु ,मंथीर लाल ,दिलीप साहु,रामाधर,किर्तन देवागन, सचिन मिश्रा,लव कुमार,सिराज खान,रमेश शर्मा,रूप सिग, हिरा दास, अमर सिंग ,मनोज  कुमार,राजेश कुमार,नारद, शिव शंकर ,राकेश साहु, अकरम खान, दिनेश साहू ,धनशाय , कैलाश,  बृज मोहन शर्मा ,गोविंद, हितेश, जोहर लाल,  संतोष तिवारी ,शंकर बोरकर और छत्तीसगढ़ राज्य खदान श्रमिक संघ के प्रमुख लोग उपस्थित थे l

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!