दल्ली राजहरा मंगलवार 14 अक्टूबर 2025 भोज राम साहू9893765541
बीएसपी ठेका सेनेटरी अटेण्डेन्ट को 10 वर्षों से अधिक अनुभव होने के पश्चात भी उनको दिया जा रहा है न्यूनतम मजदूरी दर (बीएसपी IOC के नगर प्रशासक मंगेश सेलकर को सौंपने के पश्चात इसी विषय में चर्चा हुई)
टाउनशिप दल्ली राजहरा में सेनेटरी अटेण्डेन्ट का ठेका बी.एस.पी. द्वारा किया गया है। उक्त ठेका कार्य में 10 सेनेटरी अटेण्डेन्ट को नियुक्त किया गया है। ये अटेण्डेन्ट टाउनशिप सिवरेज टेंक, महामाया सिवरेज टैंक, की सफाई व पाईप क्लीनिंग कार्य विगत 10 वर्षों से अधिक समय से कर रहे हैं। कार्यरत श्रमिकों को जमीन से 10-15 फीट नीचे टैंक में जाकर कार्य करना पड़ता है। अतः यह कार्य Below Ground का है। कार्यरत श्रमिकों का अनुभव भी 10 वर्ष से अधिक का है। जबकि इन श्रमिकों को Above Ground की न्युनतम मजदूरी दर से अकुशल श्रमिक की श्रेणी का वेतन भुगतान किया जा रहा है। जो कि न्यनुतम मजदूरी दर के कानून व नियमों के विरूद्ध है।उपरोक्त तथ्यों को देखते हुए कार्यरत श्रमिकों को Below Ground न्युनतम मजदूरी एवं कम से कम अर्द्धकुशल / कुशल श्रेणी के श्रमिकों की दर से वेतन भुगतान किया जाना है जिसके लिये ये कानूनी हकदार है। इसके लिए बी एस पी ioc के नगर प्रशासक मंगेश सेलकर को ज्ञापन सौंपने के पश्चात श्रमिक हित में सकारात्मक चर्चा हुई, मजदूरों के हित के लिए छत्तीसगढ़ राज्य खदान श्रमिक संघ के प्रमुख लोगो के द्वारा न्यूनतम मजदूरी दर को बढ़ाने की बात की गई संघ के सहयोग और निरंतर प्रयासों से सभी ठेका श्रमिको को हो रहे समस्याओ से राहत मिल रहा है l
जिससे सभी ठेका श्रमिको में उत्साह देखा जा रहा है और आगे भी छत्तीसगढ़ राज्य खदान श्रमिक संघ के द्वारा ठेका श्रमिको को होने वाली असुविधाओं को देखते हुए उनके हित में लगातार सहयोग करते रहेंगे इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य खदान श्रमिक संघ अध्यक्ष राजेंद्र बेहरा, कार्यकारी अध्यक्ष अजय नारायण मिश्रा,कार्यकाल सचिव गौतम बेरा ,अमरीक सिंह, विष्णुराम, रामना, अरविन्द, चेतन, दिलीप रूपेंद्र,सुरर्ज जॉन, अरुणदास उपस्थित थे l