दल्ली राजहरा गुरुवार 21 अगस्त 2025 भोज राम साहू 9893765541
नगरीय निकाय कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष गोविंद साहू द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन एवं नवयुक्त अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय के आह्वान पर मोदी की गारंटी के अनुसार शासकीय सेवकों को केंद्र के समान देय तिथि से महंगाई भत्ता, जुलाई 2019 से लंबित डी.ए. एरियस को जीपीएफ में समायोजित करने, वेतन विसंगति दूर करने,प्रथम नियुक्ति दिनांक से सेवा गणना के आधार पर समस्त सेवा लाभ देने तथा नगरीय निकाय के कर्मचारियों को प्रतिमाह एक तारीख को वेतन भुगतान सुनिश्चित करने एवं नगरीय निकाय के कर्मचारियों को निकायों में पद स्वीकृत कर कर्मचारियों की पदोन्नति करने सहित 13 सूत्रीय मांगों को लेकर 22 अगस्त को कलम बंद काम बंद हड़ताल के द्वितीय चरण में निकाय के सभी कर्मचारी सम्मिलित रहेंगे l हड़ताल होने के कारण कल आम नागरिकों को असुविधा के लिए कर्मचारी संघ द्वारा खेद व्यक्त किया गया है l
➡️🔥🔅ये है मांगे🔅🔥⬅️
👉 1.शासकीय सेवकों को केन्द्र के समान देय तिथि से महंगाई भत्ता,
👉2.जुलाई 2019 से लंबित डी.ए एरियर्स को जीपीएफ में समायोजित करने,
👉3.वेतन विसंगति दूर करने,
👉 4.प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना के आधार पर समस्त सेवालाभ देने
👉 5. नगरीय निकाय के कर्मचारियों को प्रतिमाह 1 तारिख को वेतन भुगतान सुनिश्चित करने
👉 6.नगरीय निकाय के कर्मचारियों को निकायों में पद स्वीकृत कर कर्मचारियों की पदोन्नति करने सहित 13 सूत्रीय मांगो को लेकर कल होगी हड़ताल