छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
ज्योति सोनी ( लोकप्रिय छत्तीसगढ़ी लोकगायिका ) खलारी में गोवर्धन पूजा के अवसर पर देगी रंगारंग लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम l

दल्ली राजहरा शनिवार 18 अक्टूबर 2025 भोज राम साहू 9893765541

आंध्र जाति की होने के बावजूद छत्तीसगढी लोक संगीत में अपनी अलग पहचान बनाने वाली लोकगायिका ज्योति सोनी टीम द्वारा होगा लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम l

इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ लोक मंच मया के बदरिया ग्राम बगवाही भानुप्रतापपुर जैन सूर्यवंशी कृत दूरदर्शन, आकाशवाणी एवं एल्बम कलाकारों से सुसज्जित लोक संस्था द्वारा 35 कलाकारों द्वारा 45 गानों का समागम किया गया है ।

यह कार्यक्रम खलारी कुम्हार पारा में 22 अक्टूबर 2025 बुधवार को रात्रि 10 बजे किया जाएगा, इस कार्यक्रम के आयोजन करता श्री गणेश एवं लक्ष्मी उत्सव समिति द्वारा किया गया है।





