छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराधार्मिक आयोजनबालोद
सिख समाज द्वारा लौह नगरी दल्ली राजहरा में कल किया गया नगर कीर्तन का आयोजन ।

दल्ली राजहरा रविवार 2 नवंबर 2025 भोज राम साहू 98937 65541

गुरु नानक जयंती के अवसर पर कल 1 नवंबर को सिख समाज के द्वारा नगर कीर्तन का आयोजन किया गया । इस अवसर पर समाज के सभी लोग दोपहर 2 बजे गुरुद्वारा पर एकत्र हुए वहां से राजनांदगांव के सिख समाज के द्वारा बेहतरीन पालकी सेवा की गई थी ।

इस पालकी साहब में गुरु ग्रंथ साहिब को पूरे सम्मान के साथ विराजित किया गया । नगर कीर्तन के प्रारंभ में दुर्ग जिला से आए हुए पारंपरिक युद्ध कला (गतका ) का कलाकार थे । मध्य में , पंच प्यारे के अगुवाई में गुरु ग्रंथ साहिब की आकर्षक विद्युत एवं फूलों से सजी पालकी थी । तो अंत में समाज के महिलाओं के द्वारा नगर कीर्तन का पाठ किया जा रहा था ।
पालकी के दोनों और सिख समाज के महिला पुरुष एवं बच्चे भी गुरु ग्रंथ साहिब पाठ करते हुए चल रहे थे । यह नगर कीर्तन गुरुद्वारा से प्रारंभ हुआ जो की सर्वप्रथम पेट्रोल पंप होते हुए शहीद वीर नारायण सिंह चौक पुराना बाजार गया । वहां से वापस माइन्स ऑफिस चौक होते हुए ।

जैन भवन चौक से श्रम वीर चौक से शहीद शंकर गुहा नियोगी चौक से हनुमान मंदिर (गुप्ता चौक ) होते हुए वापस गुरुद्वारा पहुंचे जहां नगर कीर्तन समाप्त हुआ । जहां नगर कीर्तन में आए सभी संगत के लिए गुरु के लंगर की सेवा हुई ।

5 नवंबर 2025 को श्री गुरु नानक जयंती के अवसर पर समाज के द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें सुबह से ही कीर्तन की सेवा होगी तथा अरदास के उपरांत गुरु की लंगर होगी l जिसमें समस्त नगर वासियों को आमंत्रित किया गया है ।





